सोनपुर: चाय बेचने वाला जिस दिन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बन गया, उसी दिन देश से जात-पांत समाप्त हो गया. अब सिर्फ विकास और उससे जुड़े मुद्दे की राजनीति की जरूरत है. लोगों को जात-पांत, अगड़ा-पिछड़ा से ऊपर उठ कर राज्य एवं देश के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट देना चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने गुरुवार को सोनपुर के मीना बाजार में लोगों से बात करते हुए कहीं.
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि 15 वर्ष के जंगलराज से त्रस्त होकर लोगों ने नीतीश को भाजपा के साथ जनादेश दिया था. लेकिन, नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ विश्वासघात कर उसी जंगलराज के नायक लालू प्रसाद से गले मिल गये. इसके पूर्व उन्होंने हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं प्रयाग राज में बैठी हूं. प्रयाग राज और चित्रकुट की तरह हरिहर क्षेत्र को भी विकसित करना चाहिए.
हरि और हर का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं धन्य हो गयी. इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की जरूरत है. आचार संहिता के कारण कुछ विशेष बोलने से बचती रही. ग्रज-ग्राह चौक पर उनका भव्य स्वागत भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा, शत्रुघ्न चंद्रवंशी, धनंजय सिंह समेत अन्य आदि लोगों ने किया. इनके साथ शिवशंकर निषाद भी थे.