छपरा/बनियापुर/इसुआपुर: गरीबों के मुख्य भोजन दाल और प्याज उनकी थाली से गायब हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शायद यही अच्छे दिन हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और वो विदेश यात्रा कर फोटो एलबम बनाने में लगे हैं. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी व स्टार प्रचारक डॉ मीसा भारती ने चुनाव जन सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जुमले के प्रभाव में आकर मोदी-मोदी करनेवाला नौजवान आज स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है. नौकरी देने के बजाय भाजपा शासित प्रदेशों से बिहारियों को खदेड़ा जा रहा है.
देश की समस्याओं पर पीएम मूकदर्शक बने हुए हैं. डीएनए व बीमारू होने की बात कही जा रही है. बिहार का अपमान किया गया है और इसका बदला यहां की जनता चुनाव में लेगी. चाहे वे जितनी जनसभा कर लें, अब जुमले व झांसे में लोग नहीं आयेंगे. उन्होंने प्रथम चरण के संपन्न चुनाव के हवाले से कहा कि एनडीए की हवा उखड़ चुकी है. वहीं, बनियापुर की सभा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने अपने अनुज व प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को साजिश के तहत चार वर्षों से परेशान किये जाने एवं जेल में बंद होने के हवाले से लोगों के वोट की शक्ति से ही बाहर आने की बात कही. सभा को पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, परशुराम त्रिपाठी, राधाकांत सिंह आदि ने संबोधित किया.
इसुआपुर की सभा में राजद प्रत्याशी मुद्रिका प्रसाद राय ने लोगों से उनको वोट देने की अपील की. मौके पर विश्वनाथ प्रसाद राय, चंदेश्वर राय, शमीम अहमद, रेणु देवी समेत अन्य उपस्थित थे. छपरा की सभा में प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने एक वर्ष के कार्यों की मजदूरी वोट के रूप में मांगी. मौके पर पूर्व उपसभापति श्री परवेज समेत कांग्रेस के जितेंद्र सिंह, प्रो. योगेंद्र यादव, बालगुल मोबीन, देवेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, राधेकृष्ण प्रसाद यादव, जिला जदयू अध्यक्ष दिनेश सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान, मुरारी सिंह, भोला राय आदि उपस्थित थे.