21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों-लुटेरों पर कसेगा शिकंजा

उचक्कों-लुटेरों पर कसेगा शिकंजा सराहनीय. पर्व-त्योहार में घर वापस लौटनेवालों की सुरक्षा के प्रति रेलवे प्रशासन गंभीर जीआरपी-आरपीएफ चलायेगी संयुक्त अभियानसंवाददाता, छपरा (सारण)उचक्कों व नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसी जायेगी. पर्व-त्योहार में घर वापस आ रहे यात्री पहुंचेंगे सुरक्षित रेलवे प्रशासन दशहारा, छठ, दीपावली को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक तैयारी की है. इसमें कई […]

उचक्कों-लुटेरों पर कसेगा शिकंजा सराहनीय. पर्व-त्योहार में घर वापस लौटनेवालों की सुरक्षा के प्रति रेलवे प्रशासन गंभीर जीआरपी-आरपीएफ चलायेगी संयुक्त अभियानसंवाददाता, छपरा (सारण)उचक्कों व नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसी जायेगी. पर्व-त्योहार में घर वापस आ रहे यात्री पहुंचेंगे सुरक्षित रेलवे प्रशासन दशहारा, छठ, दीपावली को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक तैयारी की है. इसमें कई स्तरों पर सुरक्षा के उपाय किये गये हैं. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में संयुक्त अभियान चलेगा. आरपीएफ तथा जीआरपी साथ-साथ कार्रवाई करेगी. ट्रेनों में मार्गरक्षण करेगी और जांच की कार्रवाई करेगी. सादे लिबास में करें जांच आरपीएफ तथा जीआरपी जवान सादे लिबास में ट्रेनों में जांच करें. संदिग्धों पर विशेष नजर रखें. ट्रेनों और स्टेशनों पर संदिग्धों को पकड़ कर जांच करें. ट्रेनों से उतरनेवालों की सहायता करने के बहाने उनकी असलियत का पता लगाएं. उनसे यह जाने की कहां से आ रहे हैं? कहां जाना है? बैग और अटैची या थैला में क्या है, इतना पूछने के बाद अगर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलें तो, जांच करें. इस आशय का निर्देश रेल एसपी तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दिया है. वरीय अधिकारी करेंगे कैंप यात्रियों की सुरक्षा तथा भीड़ पर नियंत्रण के लिए मंडल स्तर के अधिकारी छपरा जंकशन पर कैंप करेंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, ट्रेनों का परिचालन ससमय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल स्तर के अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डीआरएम ने दिया है. क्या है उद्देश्य-दशहरे का त्योहार शुरू हो चुका है-शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ दूसरे राज्यों के बड़े शहरों से यात्रियों की घर वापसी हो रही है-घर वापसी का सिलसिला छठ व दीपावली तक जारी रहेगा-पर्व त्योहार में घर आने के बाद वापसी तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा -यात्रियों की सुरक्षा व भीड़ को नियंत्रित करना-यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना-ट्रेनों का परिचालन ससमय सुनिश्चित करना-लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में मार्ग रक्षणक्या है निर्देश-रात के समय सभी ट्रेनों में मार्गरक्षण करें-स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने-उतरनेवाले यात्रियों पर रखें कड़ी नजर -रात के समय ट्रेन से अकेले उतरनेवालों की जांच करें-आउटर पर उतरनेवालों पर विशेष नजर रखें-मार्गरक्षण के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह की हरकतों से आगाह करें-यात्रियों को उनके सामानों की सुरक्षा के लिए प्रेरित करेंक्या करें यात्रीयात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करेंअनजान व्यक्तियों द्वारा दी गयी खाने-पीने की चीजें न खाएंअवैध वेंडरों से खाने-पीने की वस्तु न खरीदें रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों से ही खाने-पीने की वस्तु खरीदें यात्रा के दौरान कम-से-कम सामान लेकर चलेंक्या कहते हैं अधिकारीपर्व त्योहार के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल स्तर के अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. यात्रियों के आने तथा वापस लौटने तक यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी.अशोक कुमार रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वात्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सजगता बरती जा रही है. सभी ट्रेनों का मार्गरक्षण कराया जा रहा है और स्टेशन पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. डीके शर्माप्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंकशननशाखुरानी तथा उचक्कों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनोक्का मार्गरक्षण किया जा रहा है और यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है. सुनील कुमार द्विवेदीरेल थानाध्यक्ष, जीआरपी, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें