छपरा (सदर) :जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 146 उम्मीदवारों ने विभिन्न राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय, पंजीकृत, गैर पंजीकृत या निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
एक से आठ अक्तूबर तक चलनेवाले इस नामांकन के दौरान छपरा शहर, मढ़ौरा तथा सोनपुर में उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ नामांकन के दौरान सड़कों पर दिखी. सबसे ज्यादा 20 नामांकन मांझी विधानसभा क्षेत्र में, तो सबसे कम 11 नामांकन एकमा विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुआ.
वहीं छपरा विधानसभा क्षेत्र में 19, अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 16, तरैया, परसा तथा सोनपुर में 14-14, मढ़ौरा व बनियापुर में 13-13 तथा गड़खा विधानसभा क्षेत्र में 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. एक बैलेट यूनिट में नोटा समेत होते हैं 16 बटन : विधानसभा चुनाव के दौरान एक बैलेट यूनिट में नोटा समेत 16 बटन होते हैं.
यदि 15 से ज्यादा उम्मीदवार नामांकन करते हैं, तो वैसी स्थिति में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में दो बैलेट यूनिट की जरूरत हो सकती है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को मांझी, छपरा व अमनौर में दो-दो बैलेट यूनिट की जरूरत हो सकती है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ दो-दो यूनिट की जरूरत इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर पड़ने की संभावना के मद्देनजर आवश्यक रणनीति बनायी जा रही है.