संवाददता : छपरा (सदर)/सोनपुर/मढ़ौराआगामी 28 अक्तूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 42 उम्मीदवारों ने जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से अपने नामांकन के परचे भरे.
इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में एकमा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी के रमेश कुमार सिंह, निर्दलीय सीता देवी, रंजीत सिंह, मांझी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय न्यू संस्कार पार्टी के रविकांत चौरसिया के अलावा निर्दलीय रिंकु देवी, राजकुमार राम, मनोज कुमार दास, रामनारायण यादव, कमलेश्वर प्रसाद तथा शिव सेना के संतोष प्रसाद शामिल हैं.
वहीं, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले सात उम्मीदवारों में भारतीय न्यू संस्कार पार्टी के गोपाल प्रसाद, बहुजन मुक्ति पार्टी के व्यास मांझी, बहुजन समाज पार्टी के विक्रमा राम, समरस पार्टी के संजीव कुमार मिश्रा, निर्दलीय रामाश्रय सिंह, भीम उपाध्याय, सरोज कुमार ने परचे दाखिल किये. तरैया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी के ललन साह,
अखिल भारतीय राजाये सभा के राधाकांत, बहुजन समाज पार्टी के कृष्णा कुमार राम, मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से प्रभात कुमार गिरि, भारतीय न्यू संस्कार पार्टी से विजय साह, ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. छपरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मोबीन फ्रंट के मनौवर हुसैन, निर्दलीय मोहन कुमार, राजकुमार राय, राजीव रंजन, गड़खा विधानसभा क्षेत्र से समरस समाज पार्टी के सर्वोदय राम, बसपा के सुरेंद्र कुमार दास, निर्दलीय रामजी चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
अमनौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मिशन पार्टी के अरविंद कुमार सिंह, गरीब जनता दल सेक्यूलर की धन्ना देवी, जदयू के कृष्ण कुमार मंटू, शत्रुध्न तिवारी, निर्दलीय छोटेलाल राय, लक्ष्मण प्रसाद यादव, परसा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मोबीन फ्रंट के अमजद जावेद, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अजीत कुमार, नेशनल जनता पार्टी के रामेश्वर प्रसाद राय, तो सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना के हेमनारायण सिंह, नेशनल जनता पार्टी के शिव नारायण राय तथा निर्दलीय राजकुमार हजरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.