दो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
मकेर (सारण) : थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव में एक महिला के घर में घुस कर दो युवकों ने हथियार का भय दिखा कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
घटना के बाद सुबह में पीड़ित महिला थाना-पुलिस को सूचना देने के बजाय अपने मायके चली गयी और अपने पति को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. उसके पति उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में रहते हैं. घटना की सूचना पाकर उसके पति ससुराल पहुंचे और महिला को लेकर शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचे.
पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और महिला की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. पुलिस ने इस मामले में आरोपित दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है और खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. आरोपित दोनों युवक उसी गांव के निवासी हैं, जो घटना के बाद से फरार बताये जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पीड़ित महिला का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
संजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, मकेर, सारण