छपरा में छह, मढ़ौरा में दो व सोनपुर में दो विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन
Advertisement
सभी क्षेत्रों के लिए नामांकन आज से
छपरा में छह, मढ़ौरा में दो व सोनपुर में दो विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर शहर में नामांकन अवधि में यातायात के लिए विशेष व्यवस्था छपरा (सदर) : जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्र […]
आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर
शहर में नामांकन अवधि में यातायात के लिए विशेष व्यवस्था
छपरा (सदर) : जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्र भरने का काम गुरुवार से सभी 10 निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय परिसर में शुरू हो जायेगा.
इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विभिन्न निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय परिसर के अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं हो.
डीसीएलआर सदर कार्यालय के प्रवेश द्वार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के प्रवेश द्वार, समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार, पुलिस अधीक्षक के प्रवेश द्वार, अपर समाहर्ता के प्रवेश द्वार, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर तथा निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इसी प्रकार सदर एसडीओ, एडीएम तथा डीआरडीए निदेशक के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर भी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.
गेट ए 1 से गेट 7 के पास सभी प्रकार के वाहन रोक दिये जायेंगे : छपरा शहर में नगरपालिका चौक से समाहरणालय की ओर जानेवाले तथा डाकबंगला रोड से समाहरणालय की ओर जाने वाले विभिन्न सात गेटों पर सभी प्रकार के वाहन रोक दिये जायेंगे.
यहां से अधिकतम तीन वाहन प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावकों के साथ समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा, डीसीएलआर कार्यालय सदर, डीआरडीए भवन में प्रस्थान करेंगे. ये सभी वाहन इन निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय एवं समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर रोक दिये जायेंगे. यहां से प्रत्याशी तथा अधिकतम दस प्रस्तावक ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ की ओर जायेंगे.
एक से आठ अक्तूबर तक तीन बजे तक यातायात की नयी व्यवस्था : एक से आठ अक्तूबर प्रात: दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक जिला प्रशासन ने यातायात की नयी व्यवस्था की है
दारोगा राय चौक से डाकबंगला रोड होते हुए मौना चौक की ओर जानेवाले वाहन प्रसाद पेट्रोल पंप से पहले मजहरुलहक चौक से दाहिने होकर रामराज्य चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक से दाहिने साहेबगंज होते हुए मौना चौक की तरफ जायेंगे
नगरपालिका चौक से अथवा थाना चौक से पदाधिकारियों के वाहन एवं नाम निर्देशन करनेवाले अभ्यर्थियों के मात्र तीन अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन, जिसके शीशे पर अनुज्ञप्ति प्रदर्शित रहेगी को आने-जाने की अनुमति होगी. अन्य किसी भी प्रकार का वाहन समाहरणालय की ओर प्रवेश नहीं करेगा
नगरपालिका चौक से वाहन सीधे मौना चौक होते हुए गांधी चौक की ओर जायेंगे : परिवहन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में आने-जानेवाले हल्के वाहनों का परिचालन नगरपालिका चौक होते हुए किया जायेगा एवं छोटे वाहनों का परिचालन दारोगा राय चौक से मजहरूलहक चौक होते हुए साहेबगंज कराया जायेगा.
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने पर प्रशासन की नजर : विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले पर सतत निगरानी रखेंगे.
आदर्श आचार संहिता भंग होने की स्थिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संबंधित व्यक्तियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भादवि की धाराओं के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग को सूचना देंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगा. यदि ऐसा कोई उम्मीदवार या समर्थक करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
भू-अर्जन पदाधिकारी व डीएसपी को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मंजीत कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय राजकुमार कर्ण को पेट्रोल पंप से लेकर नगरपालिका चौक तक लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था के निर्वहन की जिम्मेवारी होगी. पूरे शहर में गश्ती करायी जायेगी.
प्रात: नौ बजे से संध्या छह बजे तक नियंत्रण कक्ष के निकट अग्निशमन दस्ता रहेगा. अश्रू गैस दस्ता भी पूरी अवधि में नियंत्रण कक्ष के पास तैनात रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement