संवाददाता : छपरा (सारण) केहूं के देहल, कुछू जनी खइह भइया. सुमधुर गीतों की सुरम्य प्रस्तुति के साथ रेलवे ने छपरा जंकशन पर यात्रियों को जगाने का महती अभियान का आगाज किया.
सोमवार को शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी पहल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीफ)के सांस्कृतिक जत्थे ने जबरदस्त भागीदारी की. इस दौरान ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता के खिलाफ यात्रियों को जागरूक रहने की नसीहत दी गयी.
गोरखपुर जोनल मुख्यालय से आये सांस्कृतिक जत्थे की ओर से प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों की भी खासी उपस्थिति रही. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से गीतों की प्रस्तुति कर नशा खुरानी गिरोह द्वारा अपनाये जाने वाले हथकंडों से यात्रियों को सजग और सतर्क किया.
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक डी.के.शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि सबसे अधिक उत्तर प्रदेश तथा बिहार के यात्री नशाखुरानी के शिकार होते हैं.
उन्होंने नशाखुरानी के खिलाफ रेलवे की ओर से विभिन्न स्तरों पर चलाये जाने वाले अभियान की विस्तार से चर्चा की. हेड कांस्टेबुल नौशाद हुसैन रिजवी ने बताया कि चार दिनों तक यह अभियान छपरा जंकशन और आस-पास के स्टेशनों पर चलाया जायेगा. हेड कांस्टेबुल विद्यासागर, कांस्टेबुल संगम कुमार गौड़, जयप्रकाश गुप्ता, सुलेमान खुर्शीद आदि ने गायन-वादन पेश किया.