Advertisement
दुर्घटना में मरे पांच की हुई पहचान
गंगा नाव हादसा : एनडीआरएफ की टीम ने अन्य शवों को ढूंढ़ने का किया प्रयास छपरा (सारण) : डोरीगंज में गंगा नदी में हुई दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों में से अब तक पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है और पांचों की पहचान की कर ली गयी है. मंगलवार को देर शाम […]
गंगा नाव हादसा : एनडीआरएफ की टीम ने अन्य शवों को ढूंढ़ने का किया प्रयास
छपरा (सारण) : डोरीगंज में गंगा नदी में हुई दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों में से अब तक पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है और पांचों की पहचान की कर ली गयी है. मंगलवार को देर शाम तक नदी में डुबी नाव तथा टूट कर गिरे क्रेन को निकालने का कार्य चल रहा था.
दो मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने तीन अन्य मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुशंसा कर दी है. सीओ की अनुशंसा के बाद डीएम दीपक आनंद ने वैशाली जिले के तीन मृतकों के मुआवजा राशि भुगतान के लिए वैशाली जिले के डीएम को आज ही जरूरी रेकाॅर्ड भेज दिया है. उन मृतकों के परिजनों को भी मुआवजा भुगतान कर दिया जायेगा. घटनास्थल पर दिनभर एसपी सत्यवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी जमे रहे.
ये हैं मृतक
मिथिलेश राय, पिता-सुखनंदन राय, ग्राम-बलवन टोला थाना- डोरीगंज, जिला-सारण
गुड्डू सिंह, पिता-शिव रतन सिंह, ग्राम-दयाल चक, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण
पवन कुमार राय, पिता-मेवालाल राय, ग्राम खजौली, थाना-लालगंज, जिला-वैशाली
धर्मेंद्र साह, पिता-हरिहर साह, ग्राम-खजौली, थाना-लालगंज, जिला-वैशाली
रामनाथ सहनी, पिता-भजन सहनी, ग्राम सिरसाघासी पो. -पिपरौली जिला-वैशाली
ये हैं घायल
पवन सिंह, पिता-शैलेंद्र सिंह, दयालचक, डोरीगंज, सारण
तेतर सहनी, पिता-नथुनी सहनी, परिहारा, बखरी, बेगूसराय
समरजीत सिंह, पिता-मिथिलेश्वर सिंह, दयालचक, डोरीगंज
राजेश सिंह, पिता-राजेंद्र सिंह, दयालचक, डोरीगंज, सारण
मंटू सिंह, पिता- कालीचरण सिंह, दयालचक, डोरीगंज, सारण
सर्वजीत सिंह, पिता-दिनेश्वर सिंह, दयालचक, डोरीगंज , सारण
इनको मिला मुआवजा
मृतक मिथलेश राय की पत्नी भगमनी देवी तथा गुड्डू सिंह की पत्नी रानी देवी को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक अपर समाहर्ता ने मंगलवार को उपलब्ध कराया. सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन अन्य मृतकों के आश्रितों को भी चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुशंसा कर दी गयी है.
शव ढूंढ़ती रही एनडीआरएफ की टीम : डोरीगंज पुल के पास हुई दुर्घटना में मरे लोगों का शव ढूंढ़ने में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम दिन भर लगी रही.
सोमवार की रात में ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 20-20 सदस्यीय टीम लगी हुई थी. घटनास्थल पर एसपी सत्यवीर सिंह, अपर समाहर्ता, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, बीडीओ विनोद आनंद, डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह डटे रहे. नदी में टूट कर गिरे क्रेन और नाव को हटवाया गया. नदी में से आज मिथिलेश का शव बरामद हुआ. सोमवार को उसकी सिरकटी लाश मिली थी.
क्या है दुर्घटना का कारण : डोरीगंज (सारण) और बबुरा (भोजपुर) के बीच गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल के पाया नंबर 46 के पास रविवार को बालू वाहक मोटरचालित नाव दुर्घटना की शिकार हो गयी.
पाये के पास डाले बोल्डर (पत्थर) से टकरारने के कारण नाव दुर्घटना की शिकार हुई थी. इसी नाव को नदी से निकालने का कार्य चल रहा था, तभी उस क्रेन टूट कर गिर पड़ा. इस घटना में मरने वाले पांचों लोग नाव निकालने के कार्य में लगे थे. क्रेन का रोप टूटने से दुर्घटना हो गयी. तीन लोग वैशाली जिले के खंजाहा चौक के शिलेश्वर सहनी की नाव पर काम करनेवाले मजदूर थे.
वहीं, दो लोग दुर्घटनाग्रस्त नाव के मजदूर थे. दुर्घटनाग्रस्त मोटर चालित नाव खंजाहा चौक के पवन राय की बतायी जाती है. पवन राय की नाव को निकालने के कार्य में शिलेश्वर सहनी की नाव और मजदूर भी लगे थे.
पुल का निर्माण कार्य बाधित : इस दुर्घटना के बाद से गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण का कार्य भी बाधित हो गया है तथा पुल के निर्माण का कार्य करा रही एसपी सिंगला कंपनी के अधिकारी कर्मचारी फरार हैं.
मंगलवार को एसपी ने कंपनी के बेस कैंप का भी जायजा लिया और एसपी के पहुंचने पर कुछ कर्मचारी अधिकारी वहां पहुचे, जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की गयी.
एसपी ने कहा कि पुल निर्माण में बाधा पहुंचानेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.निगम के एमडी ने की जांच : निर्माणाधीन पुल के पास हुइ दुर्घटना की जांच मंगलवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक रविशंकर प्रसाद सिंह ने की. निर्माण एजेंसी को सुरक्षा तथा सेफ्टी का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया. प्रबंधक निदेशक ने अपर समाहर्ता, अंचल पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement