छपरा (सारण) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को चलाया गया. अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया
स्थायी रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण करनेवालों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया तथा चेताया गया कि 24 घंटे के अंदर स्थायी पक्का निर्माण कर सरकारी भूमि तथा सड़क का अतिक्रमण करनेवालों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया जायेगा. मंगलवार को अभियान की शुरुआत साहेबगंज सब्जी मंडी से हुई. इसके बाद मौना-साढ़ा रोड, हथुआ मार्केट, थाना चौक से नगरपालिका चौक, महमूद चौक, रामराज चौक, नारायण चौक, पंकज सिनेमा, स्टेशन रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटवाया गया.
मौना-साढ़ा रोड पर माल वाहक वाहन खड़ा करनेवालों को खदेड़ा गया तथा चेताया गया कि दोबारा सड़क पर वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जायेगा.खास कर स्थायी रूप से अतिक्रमण करनेवालों को चिह्नित किया गया है, जिसे हटवाया जायेगा.