छपरा (सारण) : शहर के पंकज सिनेमा रोड में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया. शुक्रवार को थाना चौक से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी .
काफी संख्या में पुलिस बलों को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामान दुकानदार ने हटाना शुरू कर दिया. सड़क तथा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये छज्जा व शेड भी पुलिस-प्रशासन ने हटवाया.
सबसे दिलचस्प स्थिति उत्पन्न हो गयी जब सड़क किनारे कुर्सी -टेबुल लगा कर खाना खिलाने वाले होटल के पास पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची. कई ग्राहकों को बीच में ही खाना छोड़ कर हटना पड़ा. इस दौरान नारायण चौक से रामराज चौक, थाना चौक होते हुए मौना चौक, साढ़ा रोड, कचहरी स्टेशन रोड, गांधी चौक, नेहरू चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.
क्या कहते हैं अधिकारी
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा. जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जा चुका है वहां दुबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. पहले जुर्माना किया जायेगा. इसके बावजूद भी अतिक्रमण करने पर सामान जब्त किया जायेगा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
विजय कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी, छपरा, सदर