छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने गुरुवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा व अन्य योजनाओं के 188 लाभार्थियों को बांड तथा चेक उपलब्ध कराया.
इस दौरान डीएम ने कन्या सुरक्षा योजना के तहत कन्याओं के जन्म को बढ़ावा देने, कन्या भ्रूणहत्या रोकने, लिंग अनुपात में वृद्धि करने के उद्देश्य से चलायी जा रहीं कन्या सुरक्षा योजना के 145 लाभुकों को नौ-नौ हजार रुपये की दर से बांड उपलब्ध कराये. इनमें रिविलगंज, छपरा सदर एवं छपरा ग्रामीण सभी लाभार्थियों के बीच 13 लाख पांच हजार रुपये के बांड वितरित हुए.
इस दौरान डीएम ने आइसीडीएस कार्यालय का निरीक्षण किया और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की मरम्मत का निर्देश दिया. वहीं, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजन के अंतर्गत 22 वैध आश्रितों को 30-30 हजार रुपये की दर से कुल छह लाख 60 हजार रुपये की राशि के चेक डीएम श्री आनंद ने उपलब्ध कराये.
इसके अलावा क्षतिपूर्ति अनुदान के रूप में पूर्व गैंगमैन, वाराणसी मंडल, स्व. हरेंद्र कुमार पड़ित की आश्रित बबुंती देवी को अनुदान की राशि सात लाख 47 हजार 600 का क्षेत्र क्षतिपूर्ति अनुदान के रूप में दी. गव्य विकास योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को चेक का वितरण दुग्ध उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए दिया.