छपरा (सारण) : क्षमता से ज्यादा माल ढुलाई तथा यात्रियों को चढ़ानेवाले 100 वाहनों को परिवहन विभाग ने 20 दिनों में पकड़ कर करीब 10 लाख रुपये राजस्व की वसूली की है.
प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में जिले में भारी वाहनों द्वारा क्षमता से अधिक माल तथा यात्री लोड करनेवालों के खिलाफ मुहिम को तेज कर दिया गया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा के द्वारा गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान में आठ ट्रकों समेत करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. राजस्व वसूली में वृद्धि करने तथा ओवरलोडिंग रोकने के अभियान से वाहनचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सच्चिदानंद चौधरी के द्वारा भी जिले के कई थाना क्षेत्रों में चलाये गये जांच अभियान में वाहनों को जब्त किया गया. इस माह में अब तक सबसे अधिक मालवाहक वाहनों को ही पकड़ा गया है.
बाइकसवारों के खिलाफ अभियान शुरू
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस तथा परिवहन विभाग की ओर से दोपहिया तथा तीन पहिया वाहनचालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया, जिसमें शहर के नगर थाना क्षेत्र से जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा 26 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया और मौके पर जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.
नहीं हो रही है टेंपो की जांच
शहर में चलनेवाले टेंपो के कागजात की जांच नहीं की जा रही है और ना ही चालकों के लाइसेंस की जांच हो रही है. अप्रशिक्षित चालकों द्वारा टेंपो को जब जहां इच्छा होती है अचानक रोक कर यात्री को बैठाना तथा उतारना शुरू कर दिया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन परिचालकों से सख्ती से निबटा जायेगा तथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने के अलावा अन्य कार्रवाई भी की जायेगी.
श्याम किशोर सिन्हा
जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण