नगरा ओपी थाना क्षेत्र के बीबी राम प्लस टू विद्यालय के समीप झंडोत्तोलन के दौरान छात्रों के दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. उस वक्त स्कूल परिसर के सामने अफरातफरी का माहौल बन गया था.
घटना की खबर सुनते ही मौके पर डीएसपी सत्यनारायण ठाकुर, नगरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, खैरा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने पुलिस दल-बल के साथ मामले को शांत कराया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मामले की जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरा बाजार का एक युवक बीबी राम स्कूल में अपनी बहन को लेने के लिए गया था. स्कूल से जब वह बाहर निकला, तो किसी बात को लेकर एक अन्य लड़के से हल्ला-गुल्ला हो गया.
तब तक दोनों छात्रों के गुटों से काफी संख्या में छात्र एकत्रित हो गये और जम कर मारपीट करने लगे. एक पक्ष ने 10 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, दूसरे पक्ष ने आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.