Advertisement
बाल-बाल बची अमरनाथ एक्सप्रेस
चरवाहों की तत्परता से टली भीषण रेल दुर्घटना दाउदपुर (मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर कोपा-सम्हौता के पास रेल ट्रैक टूट गया. घटना शुक्रवार के दोपहर की है. अमरनाथ एक्सप्रेस के पहले उसी ट्रैक से माल ट्रेन पार की. अप ट्रैक पर माल ट्रेन के पार करते समय ट्रैक टूटने की आवाज सुन […]
चरवाहों की तत्परता से टली भीषण रेल दुर्घटना
दाउदपुर (मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर कोपा-सम्हौता के पास रेल ट्रैक टूट गया. घटना शुक्रवार के दोपहर की है. अमरनाथ एक्सप्रेस के पहले उसी ट्रैक से माल ट्रेन पार की. अप ट्रैक पर माल ट्रेन के पार करते समय ट्रैक टूटने की आवाज सुन कर मवेशी चरा रहे चरवाहेवहां पहुंचे थे.
माल ट्रेन सही सलामत पार कर गयी, लेकिन रेल पटरी एक फुट के अंतर पर दो जगह टूटी हुई मिली. चरवाहा अभी यह देख ही रहे थे कि अप साइड से ट्रेन को आते देख बन वार ढाले के गेट मैन मुन्ना राय को रेल ट्रैक टूटे होने की सूचना दी है और लाल कपड़ा दिखा कर तथा हाथ से इशारा कर ट्रेन को रोकवा दिया, जिससे दुर्घटना टल गयी.
इस तरह अप अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन रुकने के बाद चालक ने इंजन से उतर कर टूटी हुई रेल पटरी को देखा. गेटमैन ने स्टेशन को सूचना दी और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों के कर्मियों के पहुंचने के बाद रेल ट्रैक की मरम्मत की. इस वजह से एक घंटे तक ट्रेन वहीं रुकी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement