Advertisement
लगातार चौथे दिन हंगामा जारी
नामांकन से वंचित छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया करायी बंद छपरा (नगर) : जगदम कॉलेज में भी गुरुवार को लगातार चौथे दिन हंगामा व तालाबंदी का दौर जारी रहा. गुरुवार को एडमिशन की अंतिम तिथि होने के कारण फस्र्ट लिस्ट के बाद सेकेंड लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए काफी संख्या में कॉलेज पहुंचे […]
नामांकन से वंचित छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया करायी बंद
छपरा (नगर) : जगदम कॉलेज में भी गुरुवार को लगातार चौथे दिन हंगामा व तालाबंदी का दौर जारी रहा. गुरुवार को एडमिशन की अंतिम तिथि होने के कारण फस्र्ट लिस्ट के बाद सेकेंड लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए काफी संख्या में कॉलेज पहुंचे थे.
हालांकि इसी बीच प्राचार्य के नहीं रहने तथा दूरभाष पर नामांकन प्रभारी के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग के बाद वहां खड़े छात्र उग्र हो गये. आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान कॉलेज काउंटरों को बंद कराते हुए एडमिशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ठप कर दिया.
छात्र सभी विभागों में सीट वृद्धि कर वंचित छात्रों का नामांकन लेने की मांग पर अड़े हुए थे. उधर, मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने वापस लौटाते हुए कहा कि जब तक प्राचार्य नहीं आयेंगे, तब तक कॉलेजों में एडमिशन संबंधी कोई काम नहीं होगा.
परसा : पीएन कॉलेज, परसा में भी एडमिशन से वंचित छात्रों ने गुरुवार को एडमिशन के अंतिम दिन जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम को उनके कक्ष में ही घंटों बंधक बनाये रखा.
छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीट बढ़ोतरी तथा आवेदन करनेवाले सभी छात्रों के नामांकन की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में काफी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि इलाके में एकमात्र यही कॉलेज है.
यहां एडमिशन नहीं हुआ, तो फिर सैकड़ों छात्र स्नातक की पढ़ाई से वंचित रह जायेंगे. प्राचार्य प्राचार्य ने जैसे-तैसे अपनी मजबूरी बता कर आक्रोशित छात्रों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि कॉलेज को आवंटित सीट भर चुकी है. उन्होंने कहा कि सीट बढ़ोतरी के लिए कुलपति से आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement