छपरा (सारण)/गड़खा : विकास के मामले में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की तुलना में देश में कोई दूसरा चेहरा नहीं है. उक्त बात राज्य सरकार के खान एवं भू तत्व मंत्री रामलषण राम रमण ने छपरा तथा गड़खा में आयोजित जदयू विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलनों में गुरुवार को कही.
उन्होंने कहा कि राज्य का विकास मुख्यमंत्री अपन बूते पर कर रहे हैं. उन्होंने राज्य के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री की भावी कार्य योजना पर प्रकाश डाला और कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसदीय मर्यादा को तोड़ने में लगे केंद्र सरकार के मंत्रियों को राज्य की जनता विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है और केवल जुमलेबाजी कर रही है. सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और जुमलेबाजों से सावधान रहने के लिए आम-अवाम को आगाह करें. अभी से ही जदयू गंठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
छपरा में आयोजित सम्मेलन को जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, सलाहकार परिषद के सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, बबलू यादव, अरशद परवेज, लियाकत अली, रणवीर सिंह, चंद्रभूषण पंडित, ओमप्रकाश सिंह, शंभु सिंह आदि ने संबोधित किया.
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशरफ खान ने की. संचालन प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव ने किया. गड़खा की सभा को ब्रजकिशोर सिंह, दलीप राम, अजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, आनंद किशोर सिंह, प्रो मलय सिंह, गुड्डू सिंह, आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता अजय सिंह ने की.
धन्यवाद ज्ञापन नितेश पटेल ने किया.
राज्य सरकार की भावी कार्य योजनाओं पर डाला प्रकाश
नोट: फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री रमण, शैलेंद्र प्रताप, धूमल व अन्य