Advertisement
सीएम की सुरक्षा में चूक आठ पुलिसकर्मी निलंबित
छपरा (सारण) : रविवार को एक कार्यक्रम में जाते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सुरक्षा में वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा भारी चूक का मामला सामने आया है. इसके लिए जिम्मेवार आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था के इंचार्ज छपरा सदर के इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और वरीय उपसमाहर्ता […]
छपरा (सारण) : रविवार को एक कार्यक्रम में जाते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सुरक्षा में वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा भारी चूक का मामला सामने आया है. इसके लिए जिम्मेवार आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था के इंचार्ज छपरा सदर के इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह और वरीय उपसमाहर्ता के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.
जांच में इन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में घोर लापरवाही बरतने और वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का मामला सामने आया है. मालूम हो कि सुरक्षा घेरे से होती हुई एक स्कॉर्पियो गुजर गयी थी. निलंबित किये गये पदाधिकारियों में पहलेजा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंदु, सअनि सुरेश सिंह, सिपाही प्रमोद कुमार, जयप्रकाश चौधरी, वीर बहादुर सिंह, श्रीनंदन यादव, इंद्रजीत सिंह, मो जावेद खान शामिल हैं. दोषी पुलिसकर्मियों को एसपी सत्यवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है.
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के इंचार्ज बनाये गये इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के कर्तव्य के प्रति लापरवाही की जांच का आदेश दिया गया है. डीएम दीपक आनंद ने सीएम के कार्यक्रम में लॉ ऑर्डर बनाये रखने के लिए वरीय उपसमाहर्ता की भूमिका की जांच कराने का आदेश दिया.
है. बताते दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव में बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह की माता चंदा देवी व चाची फूलकुमारी के श्रद्धकर्म में शामिल होने के लिए 12 जुलाई को आये थे. इसी दौरान सुरक्षा घेरं से होती हुई एक स्कॉर्पियो गुजर गयी.
मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री को जाने के लिए कारपेट बिछाया गया था, जिसे रौंदती हुई तेज गति से स्कॉर्पियो ले जायी गयी. पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण सुरक्षा घेरे से स्कॉर्पियो के गुजरने के मामले को गंभीरता से लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement