Advertisement
दागी मंत्रियों को बरखास्त करे केंद्र
छपरा : केंद्र सरकार के आरोपित मंत्रियों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा उन्हें बरखास्त करने की मांग समेत सात सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी की छपरा इकाई द्वारा सोमवार को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व छपरा संसदीय क्षेत्र के को-ऑर्डिनेटर उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी ने किया. […]
छपरा : केंद्र सरकार के आरोपित मंत्रियों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा उन्हें बरखास्त करने की मांग समेत सात सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी की छपरा इकाई द्वारा सोमवार को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व छपरा संसदीय क्षेत्र के को-ऑर्डिनेटर उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी ने किया.
संचालन पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह कर रहे थे. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत अन्य मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर रोक लगाये तथा स्विस बैंक में काला धन रखनेवाले नेताओं के नामों का खुलासा किया जाये.
वक्ताओं ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथे लेते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि नहीं दी जा रही है.
धरना के आप के नेताओं द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. धरना को रंजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, रंजन यादव, भोला मिश्र, आलोक राम, विभूति नारायण तिवारी, अरुण कुमार सिंह, रामविश्वास यादव, वैजनाथ सिंह, गौतम मिश्र आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन परवेज अंसारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement