Advertisement
किसी उम्मीदवार ने नहीं लिया नाम वापस
छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के 22 वार्डो में होनेवाले आम चुनाव के लिए गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तक किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. उधर जांच के दौरान आठ नामांकन पत्र रद्द होने के बाद कुल 102 उम्मीदवार विभिन्न वार्डो से चुनावी जंग में हैं. दो से ज्यादा […]
छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के 22 वार्डो में होनेवाले आम चुनाव के लिए गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन तक किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. उधर जांच के दौरान आठ नामांकन पत्र रद्द होने के बाद कुल 102 उम्मीदवार विभिन्न वार्डो से चुनावी जंग में हैं.
दो से ज्यादा संतान व प्रस्तावकों की कम उम्र बनी रद्द होने की वजह : परसा बाजार नगर पंचायत के लिए विभिन्न वार्डो के आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं. जिनमें वार्ड नंबर पांच की श्यामरती देवी, नौ की सविता देवी, आठ की मालती देवी, 10 की लक्ष्मी देवी, वार्ड नंबर 19 की मंजू देवी, 16 की आशा देवी, अनिता देवी, वार्ड नंबर 16 के खुर्शीद आलम शामिल है. इनमें अधिकतर उम्मीदवारों के प्रस्तावकों के 21 वर्ष से कम थी.
जबकि किसी के चार बच्चे तो किसी के प्रस्ताव के दो से ज्यादा बच्चे आयोग के नियमानुसार 04 अप्रैल, 2008 के बाद जन्म होने के कारण नामांकन रद्द किया गया.
अविवाहित महिला प्रत्याशी चुनाव में : परसा बाजार नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव में वार्ड नंबर 9 में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर कुल पांच उम्मीदवार नामांकन किये हैं. इनमें धनवंती कुमारी नाम एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं, जिनके पिता स्व. विंदा सिंह है. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कार्यालय के उम्मीदवार के द्वारा दिये गये अपने शपथ पत्र में सूचना दी गयी है.
निर्विरोध निर्वाचन तय : परसा बाजार वार्ड नंबर 10 में महज दो महिलाओं द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया. जिनमें वार्ड नंबर 10 की किशोरी देवी तथा लक्ष्मी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
लक्ष्मी देवी का नामांकन रद्द किये जाने के बाद एकमात्र महिला उम्मीदवार किशोरी देवी बच गयी है. सदर एसडीओ क्यूम अंसारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 में एक मात्र उम्मीदवार किशोरी देवी के ही नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये है. ऐसी स्थिति में उनका निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय है. परंतु, निर्वाचन का प्रमाण पत्र अन्य उम्मीदवारों के साथ मतगणना की तिथि को ही मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement