15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में पहुंचे किसान

छपरा (सदर) : आद्रा नक्षत्र में मॉनसून की पहली बारिश से 24 घंटे में आम लोगों को गरमी से निजात मिली है. वहीं, लगातार धूप से खेतों में उजली हो चुकी मिट्टी का रंग भी बारिश के बाद काला दिखने लगा. किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस बारिश के बाद शहर के कई […]

छपरा (सदर) : आद्रा नक्षत्र में मॉनसून की पहली बारिश से 24 घंटे में आम लोगों को गरमी से निजात मिली है. वहीं, लगातार धूप से खेतों में उजली हो चुकी मिट्टी का रंग भी बारिश के बाद काला दिखने लगा.
किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस बारिश के बाद शहर के कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव ने नगर पर्षद प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है.
हल्की हवा के साथ बारिश से मौसम बदला : भीषण गरमी के बाद आद्रा नक्षत्र में बुधवार के अपराह्न् से शुरू हुई हल्की व रुक-रुक कर तेज बारिश के कारण तापमान काफी गिरा है.
वहीं गरमी से निजात मिलने के कारण खास कर शहरी क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को गरमी से राहत मिली है. हालांकि, पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण अब भी आम जन तेज बारिश व बेहतर मौसम की उम्मीद लगाये हैं.
खरीफ फसल के लिए बारिश महत्वपूर्ण : खरीफ फसल की खेती के लिए यह बारिश काफी महत्वपूर्ण है. किसानों को इस बारिश के बाद अपने खेतों में धान आदि का बीज लगाने का मौका मिला है. वहीं, किसान अपने खेतों में बीज लगाने के साथ-साथ सब्जी की खेती से बेहतर उपज कम लागत में मिलने को लेकर खुशहाल दिख रहे हैं.
जिला सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, गुरुवार की दोपहर सारण में औसतन 23.6 सेंटीमीटर बारिश विगत 24 घंटे में हुई है. इस बारिश के कारण गरमी के मौसम में होनेवाली फसलों खास कर सब्जियों की खेती की सिंचाई ज्यादा लागत पर नहीं करनी होगी. किसानों ने खेती की तैयारी शुरू कर दी है.
शहर की विभिन्न सड़कों पर जलजमाव : वहीं, दूसरी ओर पहली बारिश में ही हुए जलजमाव ने शहर की सूरत बिगाड़ दी. नगर पर्षद के सारे दावे खोखले साबित हुए, जब शहर में चारों ओर जलजमाव का नजारा दिखा. छपरा शहर के करीमचक, साहेबगंज, सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा की ओर जानेवाली सड़क, जोगिनिया कोठी से कचहरी स्टेशन तक जानेवाली सड़क, नगर थाना परिसर, अस्पताल परिसर, साढ़ा ढाला रोड, दारोगा राय चौक, गांधी चौक के पश्चिम की सड़क, छपरा जंकशन स्टेशन रोड आदि विभिन्न मार्गो में कीचड़युक्त जलजमाव के कारण इन सड़कों पर आम जनों का चलना मुश्किल हो गया है.
हालांकि नगर पर्षद ने बार-बार नालों की सफाई करा कर जलजमाव से निजात की कोशिश का दावा किया. परंतु, धरातल पर सफाई व्यवस्था नगण्य रहने के कारण स्थिति जस-की-तस बनी हुई है.
आठ से 10 डिग्री तक घटा तापमान : जून के तीसरे सप्ताह में दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया था. परंतु, आद्रा नक्षत्र की पहली झमाझम बारिश से गुरुवार को दिन का तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया. बारिश के बावजूद आम जन ने भीग कर भी अपने कार्यालयों या विद्यालयों में जाने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई. बारिश का आनंद बच्चों ने भी जम कर उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें