21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट स्ट्रोक से बीमार पड़ रहे लोग

44 पर पहुंचा पारा, धूप के कारण घरों से नहीं निकल रहे जिलावासी छपरा : चिलचिलाती धूप व हीट स्ट्रोक से मंगलवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गरमी से कूलर व एसी भी हाफ रहे हैं. वहीं, लोड शेडिंग के कारण बिजली की आंखमिचौनी जारी रहने से लोगों की जान सांसत में […]

44 पर पहुंचा पारा, धूप के कारण घरों से नहीं निकल रहे जिलावासी
छपरा : चिलचिलाती धूप व हीट स्ट्रोक से मंगलवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गरमी से कूलर व एसी भी हाफ रहे हैं. वहीं, लोड शेडिंग के कारण बिजली की आंखमिचौनी जारी रहने से लोगों की जान सांसत में रही. घर हो या दफ्तर, अंदर हो या बाहर, कहीं चैन नहीं मिल रहा. पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझ रही.
सुनी पड़ी सड़कें :सुबह 11 बजते ही लोग अपने घरों में अधिकारी व कर्मी दफ्तरों और वकील व मुवक्किल कोर्ट या अपने चेंबर में दुबक जा रहे हैं. सड़कें व बाजार सुने दिख रहे हैं.
आवश्यक काम नहीं होने पर कोई बाहर निकलना नहीं चाह रहा. लोगों के बाहर नहीं निकलने पर दोपहर में सड़कों पर वाहन भी कम दिखायी दे रहे हैं. वहीं, मुंह लपेटे, गॉगल्स लगाये, गमछा बांधे या कैंप लगाये बिना कोई बाइक आदि चला पाने में समर्थ नहीं हो पा रहा.
बढ़ा लू का प्रकोप :लू लगने, हीट स्ट्रोक या सन बर्न की बीमारियों में इजाफा हुआ है. चिकित्सकों के यहां बड़े से लेकर बच्चों के बीमार होकर पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं, गरमी से घमौरी, छाले पड़ने या अन्य चर्म रोग होने की भी शिकायतें आ रही हैं. बाजारों में कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, मट्ठा, जूस व शरबत की बिक्री में इजाफा हुआ है. वहीं, प्यास बुझाने के चक्कर में घरों में फ्रिज में रखे जा रहे पानी बोतलें भी नदारद हो जा रही हैं. लोग अब ईश्वर से वर्षा की कामना करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें