Advertisement
वर-वधू पक्ष में मारपीट दो दर्जन लोग घायल
द्वारपूजा के दौरान बढ़ी बात छपरा (सारण) : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीवपुरा मोरेया गांव में बराती के दौरान वर-वधू पक्ष के बीच रविवार की रात हुई जम कर मारपीट की करीब दो दर्जन बराती घायल हो गये. यह घटना द्वारपूजा के समय हुई. मारपीट का कारण विलंब से बरातियों का पहुंचना बताया […]
द्वारपूजा के दौरान बढ़ी बात
छपरा (सारण) : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीवपुरा मोरेया गांव में बराती के दौरान वर-वधू पक्ष के बीच रविवार की रात हुई जम कर मारपीट की करीब दो दर्जन बराती घायल हो गये. यह घटना द्वारपूजा के समय हुई. मारपीट का कारण विलंब से बरातियों का पहुंचना बताया जाता है.
बरातियों के विलंब से पहुंचने पर वर-वधू पक्ष के बीच कहासुनी हुई और देखते-ही-देखते मारपीट होने लगी. इस वजह से भगदड़ मच गयी. वधू पक्ष की पिटाई के कारण वर पक्ष के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस वजह से रात में शादी की रस्म भी पूरी नहीं हुई. वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को अपने कब्जे में कर लिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में भरती घायलों में गुलजार नट के पुत्र रविरंजन नट, सकलदेव नट के पुत्र लक्ष्मण नट, रामदयाल नट, संतोष नट आदि शामिल है.
यह सभी पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव के रहनेवाले हैं. घायल रविरंजन ने बताया कि बगडीहा गांव के नंदलाल नट के पुत्र अरुण नट की बरात जीवपुरा मोरेया गांव में गयी थी. उस गांव के टियाई नट की पुत्री की शादी थी. बरात पहुंचने के बाद द्वारपूजा कराने वर पक्ष के लोग बरात लेकर दरवाजे पर पहुंचे. बरात करीब साढ़े सात-आठ बजे पहुंची थी.
वधू पक्ष के लोगों का कहना था कि बरात को शाम में ही लगना था और बरात आने में विलंब क्यों हुआ? इसी सवाल पर दोनों पक्ष के बीच बहस होने लगी और बहस होते-होते मारपीट हो गयी.
इस दौरान करीब दो दर्जन बराती घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. घायलों के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक विवाह का रस्म पूरा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement