Advertisement
खलासी ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
झूले का सामान लेकर आये दो ट्रकचालकों की मौत छपरा (सदर) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेमरहियां गांव में चार जून से शुरू होनेवाले मारुति महायज्ञ के दौरान मेले में झूले का सामान लेकर आये दो ट्रक चालकों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. दोनों मृत चालक अजय कुमार राय गड़खा थाने के पोहिया […]
झूले का सामान लेकर आये दो ट्रकचालकों की मौत
छपरा (सदर) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेमरहियां गांव में चार जून से शुरू होनेवाले मारुति महायज्ञ के दौरान मेले में झूले का सामान लेकर आये दो ट्रक चालकों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी.
दोनों मृत चालक अजय कुमार राय गड़खा थाने के पोहिया तथा लालबाबू राय सोनपुर थाना क्षेत्र के चतुरपुर के बताये जाते हैं. घटना के बाद ब्रेक डांस नामक पटना से आयी झूला कंपनी का मालिक फरार बताया जाता है. मढ़ौरा थानाध्यक्ष के अनुसार, खलासी रितेश कुमार के बयान पर झूला मालिक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रक चालक शनिवार की रात झूले का सामान लेकर मेलास्थल पर पहुंचे.
तीन ट्रकों पर सामान आया था. रात्रि में दोनों चालक फर्श पर सोये हुए थे. सुबह में दोनों चालक जब नहीं जगे, तो खलासी रितेश कुमार ने दोनों को जगाने का प्रयास किया. जब नहीं जगे, तो उसने शोर मचाया. दोनों के चेहरों पर चोट के निशान हैं. हालांकि प्रारंभ में लोगों ने वाहन के शरीर पर चढ़ जाने के कारण चालकों की मौत की बात कही.
जांच में जुटी पुलिस : हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस यह स्पष्ट कर पाने में विफल है कि दोनों चालकों की हत्या कर दी गयी या दुर्घटना के कारण मौत हुई. मढ़ौरा एसडीपीओ लालबाबू यादव ने बताया कि मेला स्तर की झूला कंपनी के सभी सामान को जब्त करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, खलासी रितेश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement