Advertisement
मारपीट की घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा जख्मी
छपरा (सारण) : जिले में हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत एक दर्जन लोग सोमवार को घायल हो गये, जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. खैरा थाना क्षेत्र के तेतरपुर गांव में बरात के दौरान उत्पन्न विवाद के कारण सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक […]
छपरा (सारण) : जिले में हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत एक दर्जन लोग सोमवार को घायल हो गये, जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. खैरा थाना क्षेत्र के तेतरपुर गांव में बरात के दौरान उत्पन्न विवाद के कारण सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये.
इस घटना में रमेश राय गंभीर रूप से घायल है.उनकी बहन किशुन देवी को मारपीट कर आभूषण व हजारों रुपये नकद लूट लिये जाने की भी खबर है. इसके अलावा रमेश के भाई उमेश राय तथा पत्नी ज्ञांति देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है. घायल रमेश राय के बयान पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में महिलाओं तथा युवतियों के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. इसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में आपसी विवाद के कारण एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें रामदयाल राउत के पुत्र बबलू कुमार, ओमप्रकाश राउत की पत्नी मंजू देवी, पुत्र नीलकमल, युवराज कुमार, बलवंत कुमार आदि शामिल हैं.
नेवाजी टोला बीनटोलिया मुहल्ले में विष्णु साह के पुत्र मुकेश कुमार, सरयूग महतो के पुत्र लालजी महतो, बनियापुर थाना क्षेत्र के पूछरी निवासी रामू राम के पुत्र राजा कुमार आदि जख्मी हो गये. सभी घायलों के के द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी जर्द करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement