छपरा. शनिवार की संध्या लगभग पांच बजे जिले में पुन: एक बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. प्राप्त सूचनानुसार, यह झटका रिक्टेर स्केल पर 5.7 तीव्रता का मापा गया. परंतु, यह महज दो से तीन सेकेंड का होने का कारण महसूस ही किया जा सका. बहुत ही थोड़े लोगों का इसका एहसास हुआ. मगर, कई जगहों पर लोग घरों व दुकानों से बाहर भी निकल गये. सलेमपुर, हथुआ मॉर्केट, म्यूनिसिपल चौक के इलाकों में लोगों ने झटका महसूस होने की बात बतायी. बताया जा रहा है कि ऐसे छोटे समय व तीव्रता के भूकंप के झटके आफ्टर शेक झटके हैं. जो कुछ दिनों तक आयेंगे, मगर इसकी तीव्रता कम होती जायेगी. कई झटके तो पता भी नहीं चलेंगे.
विशेषज्ञों के अनुसार, इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे झटकों से किसी भी नुकसान की आशंका नहीं है. वहीं, पृथ्वी के मैगनेटिक फील्ड में बदलाव के कारण लोगों में चक्कर के लक्षण, भारहीनता का अनुभव, हिलने का भ्रम आदि के लक्षण भी बढ़े है. चिकित्सकों के अनुसार, यह स्वाभाविक है. चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.