बनियापुर (सारण) : रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान चार माह के बच्चे की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने जम कर हंगामा मचाया और अस्पताल में तोड़-फोड़ की. इतना ही नहीं, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रविरंजन के पैगंबरपुर स्थित निजी घर पर जाकर हमला कर दिया. घर में तोड़-फोड़ की और परिजनों के साथ मारपीट की. घटना सुबह 10 बजे की है.
सूचना पाकर पहले थानाध्यक्ष सतीश कुमार पहुंचे, लेकिन स्थिति को बेकाबू होते देख सहाजितपुर, जलालपुर, जनता बाजार थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. देर शाम तक रेफरल अस्पताल, चिकित्सक के निजी आवास पर पुलिस काफी संख्या में तैनात रही.