21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बचे चार बच्चे

दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर अवतारनगर व बड़ागोपाल स्टेशनों के मध्य सोमवार की सुबह 24 नंबर गेट के समीप उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब बकरी चरा कर लौट रहे चार बच्चे अचानक सामने से आ रही डाउन राजधानी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. हालांकि ट्रेन की चपेट में […]

दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर अवतारनगर व बड़ागोपाल स्टेशनों के मध्य सोमवार की सुबह 24 नंबर गेट के समीप उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब बकरी चरा कर लौट रहे चार बच्चे अचानक सामने से आ रही डाउन राजधानी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये.
हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से सात बकरों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह लगभग 8.40 की है. मिली जानकारी के मुताबिक, अवतारनगर थाना क्षेत्र के हकीकतपुर गांव के सोनू आलम, शाहिद आलम, सलीम मियां व आजाद हुसैन चंवर से अपने बकरे को चरा कर घर की ओर लौट रहे थे, तभी रेल ट्रैक पार करने के क्रम में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 22412 डाउन राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार में आ गयी. इससे पूर्व स्थानीय लोगों के हल्ला मचाने पर चरवाही कर लौट रहे सभी बालक पटरी से हट गये. इससे वे लोग बाल-बाल बच गये. वहीं सात बकरों की मौत हो गयी.
मृत बकड़े में हकीकत पुर गांव के मो. निजामुद्दीन का एक, मो. इसराफिल का एक, मो. सलीम का एक, मो. नसीम के एक व मो. हलीम के दो बकरे शामिल हैं. जिन बकरों की मौत हुई, उनको कुरबानी के लिए रखा गया था. हालांकि इस घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस के रुकने की कोई खबर नहीं मिली है. रेलवे ने इस घटना की पुष्टि से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें