21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनी आबादी में चल रहे हैं कई गोदाम

चिंताजनक .निर्देश के बाद भी कई गैस गोदाम, पेट्रोल पंप व केरोसिन डिपो नहीं हटाये गये घनी आबादीवाले इलाकों में ज्वलनशील पदार्थो के गोदाम रहने से खतरे की खूब आशंका बनी रहती है. घनी आबादी वाले इलाकों से इन गोदामों को हटाने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश भी जारी कर रखा है. इसके बावजूद कई […]

चिंताजनक .निर्देश के बाद भी कई गैस गोदाम, पेट्रोल पंप व केरोसिन डिपो नहीं हटाये गये
घनी आबादीवाले इलाकों में ज्वलनशील पदार्थो के गोदाम रहने से खतरे की खूब आशंका बनी रहती है. घनी आबादी वाले इलाकों से इन गोदामों को हटाने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश भी जारी कर रखा है. इसके बावजूद कई संचालक इस आदेश की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
वहीं, प्रशासन की ओर से ऐसे संचालकों को एक बार फिर नोटिस भेजा गया है. इसका अनुपालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व केरोसिन डिपो संचालकों को भेजा नोटिस
नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से उच्च न्यायालय ने पारित किया था आदेश
खतरे की बनी रहती है आशंका
छपरा (सारण) : शहर के घनी आबादीवाले इलाकों में गैस गोदाम, पेट्रोल पंप व केरोसिन डिपो के हो रहे संचालन से खतरे की आशंका बनी हुई है. सरकार तथा न्यायालय के द्वारा भी शहरी क्षेत्र के आवासीय इलाके में चल रहे गैस गोदाम, पेट्रोल पंप तथा केरोसिन डिपो हटाये जाने का आदेश दिया गया है.
इस आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा भी वैसे सभी पेट्रोल पंप संचालकों, गैस एजेंसी संचालकों और केरोसिन डिपो संचालकों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. भीषण गरमी के इस मौसम में अगलगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इससे लोगों में अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई है.
आदेशों की हो रही है अवहेलना:आवासीय इलाके में पेट्रोल पंप, केरोसिन पंप व गैस गोदाम के संचालन से न केवल हाइकोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है, बल्कि जिला प्रशासन के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है.
शहर में करीब आधा दर्जन पेट्रोल पंप, केरोसिन पंप व गैस गोदाम नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे हैं. आवासीय इलाकों में अंडरग्राउंड टैंक में डीजल, पेट्रोल, केरोसिन के भंडारण तथा गोदाम में रसोई गैस के सिलिंडर का भंडारण करना, उस क्षेत्र के नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. अगलगी की स्थिति में काफी जान-माल की क्षति होने की आशंका बनी रहती है.
क्या है हाइकोर्ट का आदेश :उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा आवासीय इलाकों से ज्वलनशील पदार्थो के भंडारण तथा व्यवसाय करने पर रोक लगा दी गयी है और पहले से जो भी व्यवसाय या भंडार आवासीय इलाके में चल रहा है, उसे वहां से स्थानांतरित करने का सख्त आदेश दिया गया है. इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को दी गयी है. नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से उच्च न्यायालय ने यह आदेश पारित किया है. उच्च न्यायालय ने यह आदेश जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए पारित किया है.
हटाये गये हैं कई गोदाम व पेट्रोल पंप : शहर के आवसीय क्षेत्रों से कई गोदाम व पेट्रोल पंप हटाये भी गये हैं. इनमें रामलीला मठिया का एक पेट्रोल पंप, गुदरी मेन रोड का पेट्रोल पंप, नगीना सिंह कॉलोनी से गैस गोदाम नगरपालिका चौक से पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं. गैस गोदाम तथा पेट्रोल पंप को करीब तीन-चार वर्ष पहले प्रशासन की सख्ती के बाद संचालकों द्वारा हटाया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
घनी आबादी के बीच चल रहे पेट्रोल, डीजल, केरोसिन पंप, गैस गोदाम को हटाने का निर्देश दिया गया है और इसका अनुपालन नहीं करनेवालों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.
सुब्रत सेन
प्रशिक्षु आइएस, सारण
कई बार टल चुका है हादसा
भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी के समीप गैस गोदाम है, जिसके कुछ ही दूरी पर 19 फरवरी, 2015 को वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन में आग लग जाने के बाद मुहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल गैस गोदाम तथा अगलगी के घटनास्थल के बीच मामूली दूरी थी. ट्रेन में लगी आग के फैलने से रेलवे कॉलोनी तथा बगल के मुहल्ले के तबाह हो जाने की आशंका थी.
तेलपा स्थित पेट्रोल पंप के बगल में रखे कूड़ा-कचरे के ढेर में पिछले वर्ष आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. दरअसल तेलपा पेट्रोल पंप के आस-पास काफी घनी आबादी है और उसकी बगल में ही विद्युत पावर सब स्टेशन तथा विद्युत सब ग्रिड है. बगल में पुलिस केंद्र भी है.
श्यामचक स्थित गैस गोदाम की बगल में स्थित एक मकान में खाना बनाते समय पिछले वर्ष हुई अगलगी की घटना से खलबली मच गयी थी. फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया था. लोगों में खलबली का मुख्य कारण गैस गोदाम तक आग फैलने पर भयानक तबाही होने की आशंका थी.
कटरा मुहल्ले के सामने गेहूं के खेत में गत वर्ष हुई अगलगी की घटना से केरोसिन के पंप तक आग फैलने की आशंका उत्पन्न हो गयी थी. इसी तरह गुदरी राय के चौक गैस गोदाम को भी काफी मशक्कत के बाद आग से बचाया गया था. सैकड़ों एकड़ खेतों की काटी गयी फसल के बोङो जल कर राख हो गये थे. यहां भी घनी आबादी के बीच गैस गोदाम और केरोसिन पंप संचालित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें