21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडक्टर व खलासी ने चलती बस से युवक को नीचे फेंका, मौत

छपरा (सारण) : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाले के पास छपरा-पटना मार्ग तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक के पास हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत रविवार को हो गयी. पहली घटना में नौ बजे दिन में छपरा-पटना मार्ग पर रामनगर ढाले के पास बस से कुचल कर ठेला […]

छपरा (सारण) : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाले के पास छपरा-पटना मार्ग तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक के पास हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत रविवार को हो गयी. पहली घटना में नौ बजे दिन में छपरा-पटना मार्ग पर रामनगर ढाले के पास बस से कुचल कर ठेला पर फल बेचनेवाले एक युवक की मौत हो गयी.

इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी तथा आग बुझाने पहुंचेअग्निशमन वाहन में भी तोड़-फोड़ कर हाथापाई की. इसकी वजह से अग्नि शमन कर्मियों को वाहन छोड़ कर भागना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने जाम हटाने गये पुलिस-पदाधिकारियों पर रोड़ेबाजी की. पुलिस को अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा लाठियां चलानी पड़ीं. आक्रोशित भीड़ तथा पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे मौना पंचायत के अजय मांझी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आक्रोशित भीड़ द्वारा उपद्रव मचाये जाने के कारण पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं. भीड़ को पहले एसडीओ कयूम अंसारी तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ के द्वारा रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. इसके बाद पुलिस ने लाठियां चलायीं और जाम स्थल से भीड़ को खदेड़ा. करीब पांच घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. इस दौरान पुलिस ने अश्रु गैस के गोले भी दागे.

बात बढ़ते ही बस छोड़ भागे ड्राइवर, कंडक्टर व खलासी

ठेलावाले को खलासी तथा कंडक्टर द्वारा बस के नीचे धकेल कर कुचले जाने की घटना को स्थानीय नागरिकों ने देख लिया और बस को घेर कर रोक लिया. इसी बीच चालक-खलासी व कंडक्टर फरार हो गये. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्री बस से उतर गये. कुछ देर में आक्रोशित भीड़ में राम नगर ढाले के समीप बस को फूंक डाला. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. आग बुझाने जब फायर ब्रिगेड कर्मी वाहन के साथ पहुंचे, तो उन्हें भी आक्रोशित भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने फायर ब्रिगेड के वाहन पर जम कर रोड़ेबाजी की और वाहन के चक्के को पंर कर दिया तथा आग बुझाने के लिए भरे पानी को बहा दिया. अगिAशमन वाहन के शीशे तोड़ डाले.

हर्जाना मांगने के लिए बस पर चढ़ा था मिथिलेश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर मठिया गांव निवासी मिथिलेश साह रामनगर के पास तरबूज बेच रहा था, तभी बस ने उसके ठेले में धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका मुआवजा मांगने के लिए वह बस में चढ़ गया. इसको लेकर खलासी-कंडक्टर से कहासुनी हो गयी. इसी बात पर खलासी व कंडक्टर ने उसे चलती बस के नीचे धकेल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मिथिलेश की मौत हो गयी. इसी वजह से नागरिकों में काफी आक्रोश था.

सदर एसडीपीओ कयूम अंसारी तथा सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण के प्रयास से पांच घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका. इस घटना के कुछ ही देर बाद छपरा-सीवान मेन रोड पर 11.30 बजे दिन में श्यामचक के पास ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल डाला, जिससे घायल युवक की मौत उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय हो गयी. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी श्यामचक निवासी ललन सिंह का पुत्र 30 वर्षीय चंदन कुमार बताया जाता है. बाइक सवार को कुचलनेवाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर में भीड़ द्वारा जलायी गयी बस तथा क्षतिग्रस्त अग्निशमन वाहन को जब्त कर लिया है. इन दोनों मामलों में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुआवजे की मांग कर रहे थे नागरिक
खलासी व कंडक्टर द्वारा ठेलावाले को बस के नीचे धकेल कर जान से मारने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने तथा मृतक की विधवा को पांच लाख रुपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. मृतक मिथिलेश कुमार साह (38 वर्ष) रामनगर मठिया गांव का रहनेवाला था, वह अपने परिवार का एकमात्र कमानेवाला सदस्य था. उसकी तीन पुत्रियों व एक पुत्र व विधवा पत्नी का भरण-पोषण कैसे होगा,यह गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें