छपरा (सारण) : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाले के पास छपरा-पटना मार्ग तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक के पास हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत रविवार को हो गयी. पहली घटना में नौ बजे दिन में छपरा-पटना मार्ग पर रामनगर ढाले के पास बस से कुचल कर ठेला पर फल बेचनेवाले एक युवक की मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी तथा आग बुझाने पहुंचेअग्निशमन वाहन में भी तोड़-फोड़ कर हाथापाई की. इसकी वजह से अग्नि शमन कर्मियों को वाहन छोड़ कर भागना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने जाम हटाने गये पुलिस-पदाधिकारियों पर रोड़ेबाजी की. पुलिस को अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा लाठियां चलानी पड़ीं. आक्रोशित भीड़ तथा पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे मौना पंचायत के अजय मांझी को हिरासत में ले लिया.
बात बढ़ते ही बस छोड़ भागे ड्राइवर, कंडक्टर व खलासी
ठेलावाले को खलासी तथा कंडक्टर द्वारा बस के नीचे धकेल कर कुचले जाने की घटना को स्थानीय नागरिकों ने देख लिया और बस को घेर कर रोक लिया. इसी बीच चालक-खलासी व कंडक्टर फरार हो गये. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्री बस से उतर गये. कुछ देर में आक्रोशित भीड़ में राम नगर ढाले के समीप बस को फूंक डाला. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. आग बुझाने जब फायर ब्रिगेड कर्मी वाहन के साथ पहुंचे, तो उन्हें भी आक्रोशित भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने फायर ब्रिगेड के वाहन पर जम कर रोड़ेबाजी की और वाहन के चक्के को पंर कर दिया तथा आग बुझाने के लिए भरे पानी को बहा दिया. अगिAशमन वाहन के शीशे तोड़ डाले.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामनगर मठिया गांव निवासी मिथिलेश साह रामनगर के पास तरबूज बेच रहा था, तभी बस ने उसके ठेले में धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसका मुआवजा मांगने के लिए वह बस में चढ़ गया. इसको लेकर खलासी-कंडक्टर से कहासुनी हो गयी. इसी बात पर खलासी व कंडक्टर ने उसे चलती बस के नीचे धकेल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मिथिलेश की मौत हो गयी. इसी वजह से नागरिकों में काफी आक्रोश था.