Advertisement
जमीन मालिकों ने रोका रेल पुल का निर्माण कार्य
सोनपुर : गंगा जल ग्राम विकास समिति के बैनर तले बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन सोनपुर-दीघा रेल सह सड़क पुल एवं गाइड बांध परियोजना के कार्यो को बंद कराते हुए प्रदर्शन किया. सुबह सात बजे से ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. धरनार्थियों में […]
सोनपुर : गंगा जल ग्राम विकास समिति के बैनर तले बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन सोनपुर-दीघा रेल सह सड़क पुल एवं गाइड बांध परियोजना के कार्यो को बंद कराते हुए प्रदर्शन किया. सुबह सात बजे से ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
धरनार्थियों में 61 विस्थापित भूमिधारी रेल मंत्रलय द्वारा घोषित और कार्यान्वयन नियमावली के अनुसार रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी की मांग के साथ-साथ भूमि के बकाया राशि की मांग पर जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
धरनार्थियों का नेतृत्व गंगा जल ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह कर रहे थे. लोग अभी तक निर्माणाधीन रेल पुल के पास डटे हुए हैं. इन लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को अपनी मांगों के समर्थन में सूचना देने के बाद दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है.
अगर हम लोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा. विडंबना यह है कि सारण के जिला प्रशासन द्वारा परियोजना के तहत पाने वाली भूमि, विस्थापित भू-धारियों के एवार्ड की सूची, तमाम कागज की जांच-पड़ताल करने तथा अधिग्रहण संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उपमुख्य अभियंता निर्माण गंगा ब्रिज दीघा को काफी समय पहले ही सुपुर्द किया जा चुका है.
इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. धरनास्थल पर गंगा जल रसूलपुर एवं कसमर पंचायतों के दर्जनों गांवों के विस्थापित किसानों ने भाग लिया, जिनमें अरविंद सिंह, सुरेश सिंह, अरुण सिंह, रोशन कुमार, तारकनाथ सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement