छपरा (नगर) : दु:ख की घड़ी में सांत्वना देनेवाले तो बहुत मिल जाते है, मगर दु:ख को बांटनेवाले बहुत कम ही मिलते हैं. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, भीखनपुरा, नगरा के पंचायत शिक्षक शशिभूषण प्रसाद के निधन के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहयोग पहुंचा कर अल्प वेतनभोगी माने जानेवाले नियोजित शिक्षकों ने एक मिसाल कायम कर दी है.
मालूम हो कि पंचायत शिक्षक शशिभूषण प्रसाद का गत 31 दिसंबर को निधन हो गया था. हर तरफ से लाचार दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहयोग को आखिरकार शिक्षक ही आगे आये.
प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा इकाई के अध्यक्ष अंबिका राय, सचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने का संकल्प लिया.
जल्द ही शिक्षकों ने आपसी सहयोग से कुल 1 लाख 20 हजार की राशि एकत्र कर लिया. राशि जमा होने के बाद शिक्षकों की नगरा इकाई दिवंगत शिक्षक की विधवा बिंदु देवी व उसके 16 माह के नवजात शिशु के नाम से पूरी राशि को राष्ट्रीय बचत योजना में फिक्स कर दिया. शनिवार को शिक्षकों ने राष्ट्रीय बचत योजना का सर्टिफिकेट दिवंगत शिक्षक की पत्नी को सौंपा.
इस मौके पर विज्येंद्र कुमार विजय, अरविंद कुमार पांडेय, रामाधार कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर सिन्हा, संतोष कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. उधर संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने नगरा संघ के प्रयास की सराहना किया.