बनियापुर : थाना क्षेत्र के हरपुर में नौ वर्षीया एक बच्ची के साथ गांव के ही दो युवकों ने गलत नीयत से छेड़खानी की. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घर में लड़की को अकेली पा पड़ोस के ही दो युवक महेश साह एवं विशज साह छेड़खानी करने लगे.
बच्ची द्वारा हो–हल्ला करने पर दोनों युवक भाग गये. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. दोनों नामजद फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.