छपरा (सारण) : छपरा पूर्वी के विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार राय की सेवा समाप्त कर दी गयी है, जबकि गोपालगंज जिले के सहायक विद्युत अभियंता धनंजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
गोपालगंज के लेखा पदाधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. सोनपुर और मढ़ौरा के विद्युत सहायक अभियंताओं को चेतावनी दी गयी है. यह कार्रवाई विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों ने की है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, विद्युत चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली में विफल रहने के कारण यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता को पहले निलंबित किया गया था और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही थी. इसी क्रम में उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
* एलआइसी का काटा कनेक्शन
भारतीय जीवन बीमा निगम, छपरा शाखा (प्रथम) पर विद्युत विपत्र का करीब सात लाख रुपये बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है. यह कार्रवाई बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं करने के कारण की गयी है. इसके पहले सोनपुर स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज का भी कनेक्शन काटा जा चुका है. कई बैंकों की एटीएम के बकाये विपत्र भुगतान नहीं होने के कारण लाइन काटी जा चुकी है.
* सरकारी विभागों पर कसेगा शिकंजा
विद्युत विपत्र बकाया रखने तथा भुगतान नहीं करने, अवैध ढंग से विद्युत का उपभोग करनेवालों पर शिकंजा कसेगा. इसकी तैयारी विद्युत विभाग ने कर ली है और कार्रवाई भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को छोड़ कर सभी विभागों के कार्यालयों, सरकारी आवासों पर छापेमारी होगी. इसके लिए सभी कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
* कम हो सकती है विद्युत आपूर्ति
राजस्व वसूली कम रहने के कारण सारण जिले में विद्युत की कमी हो सकती है. लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली छपरा के विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा नहीं की जा रही है. इस मामले को विद्युत बोर्ड ने गंभीरता से लिया है. विद्युत बोर्ड ने विद्युत आपूर्ति के लिए नया मानदंड तय किया है और इसका पालन शुरू कर दिया गया है. वर्तमान समय में छपरा को मिल रही विद्युत में कटौती की आशंका बढ़ गयी है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
राजस्व वसूली नहीं करने, विद्युत चोरी नहीं रोकने और सरकारी आदेशों की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. कई अन्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
अजय कुमार
विद्युत अधीक्षण अभियंता
विद्युत अंचल, छपरा