23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में फेंका

छपरा (कोर्ट) : दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया छितरौली गांव का है, जहां की विवाहिता कौशल्या देवी की उसके पति हरेंद्र राय द्वारा हत्या कर शव को नदी में प्रवाह कर दिया गया है. […]

छपरा (कोर्ट) : दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया छितरौली गांव का है, जहां की विवाहिता कौशल्या देवी की उसके पति हरेंद्र राय द्वारा हत्या कर शव को नदी में प्रवाह कर दिया गया है.

इस संबंध में मृतका के पिता एवं नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी धरमु राय में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हरेंद्र राय को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने बताया कि कौशल्या और हरेंद्र की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और दोनों को संतान के रूप में ढाई वर्षीया एक बच्ची भी है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने आरोप में कहा है कि हरेंद्र ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की थी. इसमें 10 हजार रुपये दे दिये गये थे, परंतु वह और पैसे के लिए उनकी पुत्री पर दबाव बन रहा था.

इधर, गिरफ्तार हरेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस पर उसने पत्नी के शव को रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरियां घाट स्थित सरयू नदी में रात को ही प्रवाहित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने मृतका के शव को रिविलगंज के सेमरिया घाट पर बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

* मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
* दामाद को बनाया नामजद अभियुक्त
* पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
* सेमरिया घाट से मृतका का शव पुलिस ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें