बनियापुर : महज डेढ़ माह पहले अगिA को साक्षी मान सात फेरे लेने व पत्नी की हर मुसीबत में रक्षा करने का वायदा करनेवाले पति ने पत्नी के बदन पर केरोसिन उड़ेल जला कर मार डाला.
घटना को अंजाम देने में नवविवाहिता के ससुर, सास, देवर एवं ननद सहयोगी रहे. घटना थाना क्षेत्र के पुछरी की है और मृतका 23 वर्षीया ज्योति है. सूचना पर मृतका के पिता, माता, भाई व बहन सहित दर्जनों लोग पुछरी पहुंच हृदय विदारक घटना पर हतप्रभ हैं.
उनकी चीत्कार से ससुराल सहित मायके का माहौल गमगीन बना हुआ है. सूचना पर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं एवं मातमी सन्नाटा फैला है.
मृतका का शव लावारिस हालत में मकान में एक कमरे में पड़ा था. जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से एक डब्बा केरोसिन एवं एक रस्सी भी बरामद किया जो घटना को अंजाम देने के बाद शेष बचा हुआ प्रतीत होता है. मामला दहेज उत्पीड़न का बताया जा रहा है.
इस संबंध में मृतका के पिता जलालपुर थाना क्षेत्र के बलुआं निवासी जयकिशुन सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री ज्योति की शादी थाना क्षेत्र के पुछरी निवासी बच्च सिंह के पुत्र उदय प्रताप उर्फ बुटन के साथ विगत 31 मई को काफी धूमधाम से हुई थी. पिता ने तय दान–दहेज दिया.
मगर शादी के बाद से ही पति सहित ससुरालवाले ज्योति पर मायकेवालों से मोटरसाइकिल, रंगीन टीवी मांगने का दबाव बनाने लगे. इसकी सूचना ज्योति ने दी, जिस पर जयकिशुन ने इसे पूरा करने में असमर्थता जतायी. इसके बाद से उस पर प्रताड़ना शुरू हुआ. आये दिन मारपीट की घटना व भूखे रखने की सूचना ज्योति द्वारा घर वालों को दी जाती थी.
श्री जयकिशुन के बात करने पर उन्हें ज्योति से मिलने नहीं दिया गया. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर ज्योति को जान से मारने की धमकी दी जाती रही. सोमवार की ज्योति के पति ने उसके भाई के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि तुम्हारी बहन को जला कर मार डाला है. शव को आकर ले जाओ.
इससे ज्योति के मायके में हड़कंप मच गया. बाद में वे लोग जब ज्योति के ससुराल पहुंचे, तो स्तब्ध रह गये. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला दहेज उत्पीड़न का है. साक्ष्यों से प्रथम दृष्टया जला कर मारने की बात प्रतीत होती है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.