परसा : परसा-सीवान एसएच 73 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनहो के समीप बाइक चालक के संतुलन खो देने से दीवार में जाकर टकरा गयी. इसमें एक की मौत हो गयी, दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
मृत व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार निवासी अच्छेलाल राम का पुत्र अखिलेश राम बताया जाता है. वहीं, घायल सतजोड़ा के ही राजकुमार राम का पुत्र राकेश उर्फ डाबर राम बताया जाता है. बताया जाता है कि अमनौर थाना क्षेत्र के खोरी गांव में लड़की देखने के लिए दोनों युवक आये थे.
लड़की देखने के बाद सोनहो बाजार के लिए दोनों युवक मोटरसाइकिल से निकले, जो रास्ते में सोनहो बाजार के समीप स्थित मोड़ पर अनियंत्रित होकर सामने के भवन की दीवार से जा टकरायी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु पीएचसी, परसा पहुंचाया.
वहां चिकित्सकों ने अखिलेश राम को मृत घोषित कर दिया और राकेश राम को प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री चरण राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.