Advertisement
पीएचसी में तोड़फोड़ डॉक्टर थाने में छिपे
अमनौर (सारण) : प्रसव कराने आयी महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को अमनौर पीएचसी में जम कर हंगामा किया व तोड़फोड़ की. इस दौरान पीएचसी के दरवाजे-खिड़कियों समेत लाखों के उपस्कर तोड़ डाले गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवास को भी निशाना बनाया गया. चिकित्सक डॉ बीके चौधरी को भाग कर […]
अमनौर (सारण) : प्रसव कराने आयी महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को अमनौर पीएचसी में जम कर हंगामा किया व तोड़फोड़ की. इस दौरान पीएचसी के दरवाजे-खिड़कियों समेत लाखों के उपस्कर तोड़ डाले गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवास को भी निशाना बनाया गया. चिकित्सक डॉ बीके चौधरी को भाग कर थाने में छिप कर अपनी जान बचानी पड़ी.
ग्रामीणों का आक्रोश इतना अधिक था कि अमनौर समेत तरैया, मकेर व भेल्दी की पुलिस मौके पर पहुंची, तब हालात पर काबू पाया जा सका. मढ़ौरा डीएसपी कुंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे.
मृतका अमनौर के अगुवान गांव निवासी उमेश शर्मा की पत्नी रेखा देवी बतायी जाती है. परिजन रेखा को दीवाली की रात दो बजे प्रसव पीड़ा होने पर पीएचसी लाये थे. वहां दो नर्सो ने उसका प्रसव कराया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. प्रभारी चिकित्सक डॉ चौधरी ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजन चिकित्सक व नर्सो पर लापरवाही का इलजाम लगा रहे थे. वहीं, डॉ चौधरी ने इसे साजिश करार देते हुए जान से मारने का प्रयास बताया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में परिजनों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत दो एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement