छपरा (सारण) : 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के पोलियो की खुराक पिलाने का पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम 16 से 22 जून तक चलेगा. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा 16 जून को सुबह नौ बजे सदर प्रखंड के लाल बाजार महादलित टोले में बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर करेंगे. अभियान को सफल बनाने की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
0 से 5 वर्ष तक के सात लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. जिले के सभी 20 प्रखंडों व सात शहरी क्षेत्रों के लगभग साढ़े पांच लाख घरों के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने की तैयारी की गयी है. इसके लिए सभी तरह की व्यवस्था कर ली गयी है. सभी डिपो व सब डिपो में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही अन्य आवश्यक संसाधन भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व रेफरल अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है.
* क्षेत्रों का भ्रमण करने का निर्देश
जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सकों, बीडीओ व सीडीपीओ को डीएम अभिजीत सिन्हा ने क्षेत्रों का भ्रमण करने व कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रतिदिन संध्या समय बैठक करने और प्रतिवेदन मुख्यालय भेजने को कहा गया है.
वेक्सीनेटरों से भी क्षेत्र में होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी मिलने पर शीघ्र निष्पादन करें. सभी अधिकारियों, पोलियो कर्मियों को पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ कार्य करने को कहा गया है. इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
* पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा.
डॉ डीएन मलिक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सारण