छपरा (सारण) : जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में रविवार की देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक चौकीदार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पहले गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
तीन घायलों में से बच्चा साह चौकीदार को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि दो अन्य घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है, जिसमें गणोश सिंह तथा सत्येंद्र सिंह आदि शामिल हैं. घटना का कारण आपसी पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.