18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि व पशुपालन एक दूसरे के पूरक : आरएम

छपरा (सदर) : कृषि और पशुपालन एक दूसरे के पूरक है. ऐसी स्थिति में बेहतर खेती खासकर जैविक खेती के लिए पशुपालन आवश्यक है. ये बातें इफकों के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सारण जिले के रामपुर कला, खैरा अवस्थित इफको बाजार परिसर में नि:शुल्क पशु इलाज व दवा वितरण शिविर का शुभारंभ करते हुए कही. इस […]

छपरा (सदर) : कृषि और पशुपालन एक दूसरे के पूरक है. ऐसी स्थिति में बेहतर खेती खासकर जैविक खेती के लिए पशुपालन आवश्यक है. ये बातें इफकों के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सारण जिले के रामपुर कला, खैरा अवस्थित इफको बाजार परिसर में नि:शुल्क पशु इलाज व दवा वितरण शिविर का शुभारंभ करते हुए कही.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों से पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजन करने के साथ नैनो फर्टिलाइजर से आने वाले समय में किसानों के बीच खेती में नयी क्रांति की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में इफकों के द्वारा 13 फरवरी को एकमा में विस्कोमान परिसर में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम, 17 फरवरी को जिला स्तर पर जिला सहकारिता सम्मेलन के अलावा किसान मित्र समुह प्रशिक्षण कार्यक्रम परसा स्थित विस्कोमान परिसर में व मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत परिसर में क्षेत्र दिवस कार्यक्रम की योजना बनायी है.
जिससे किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन में बेहतर सुविधा मिल सके. नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर के दौरान लगभग ढ़ाई सौ किसानों ने जहां भाग लिया. वहीं तीन सौ पशुओं का इलाज व नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया. इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ विनोद कुमार, मुन्ना कुमार, राजन कुमार सिंह, पंकज कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें