सोनपुर : सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा में मंगलवार को कटाव से निदान को लेकर मिली कागजी कार्रवाई की सूचना पर लोगों ने खुशियां मनायी. आम लोगों का कहना था कि हर साल बाढ़ के समय में कटाव के कारण सबलपुर दियारा के चारों पंचायत के लोग प्रभावित होते थे.
Advertisement
सबलपुर में कटावरोधी कार्य के लिए स्वीकृत हुए 45 करोड़
सोनपुर : सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा में मंगलवार को कटाव से निदान को लेकर मिली कागजी कार्रवाई की सूचना पर लोगों ने खुशियां मनायी. आम लोगों का कहना था कि हर साल बाढ़ के समय में कटाव के कारण सबलपुर दियारा के चारों पंचायत के लोग प्रभावित होते थे. इस कारण मकान से लेकर […]
इस कारण मकान से लेकर जमीन तक कटाव में विलीन हो जाते थे. हम लोगों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं था, लेकिन सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी व देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हम लोगों की पीड़ा को सुना ही नहीं देखने का भी काम किया.
समस्या से निदान के लिए अपने स्तर से प्रयास किया. इसका परिणाम यह रहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को दियारा के लोगों को सूचना दिया कि सांसद के प्रयास से 45 करोड़ रुपये का बजट बाढ़ से कटाव को रोकने के कार्य के लिए स्वीकृत हुई है.
इस मौके पर लोगों ने फूल माला से भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, नरेश सिंह, गौतम कुमार चंदन, दीपक शर्मा, को लाद दिया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख जूनरबी राय, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश राय, पश्चिमी पंचायत के मुखिया विकास राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement