छपरा : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए जिले के विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चयनित कर ब्लैक स्पॉट के रूप में उनकी पहचान की गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं.
Advertisement
सड़क हादसों के 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
छपरा : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए जिले के विभिन्न दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चयनित कर ब्लैक स्पॉट के रूप में उनकी पहचान की गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 ब्लैक […]
इन ब्लैक सपॉट वाले क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है, जिसके आधार पर ही इनका चयन कर वहां पर सुरक्षा के मानकों को बेहतर किये जाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. ऐसे स्टेट हाइवे व ग्रामीण संपर्क पथ जो नेशनल हाइवे से जुड़ते हैं, वहां पर अधिकतर दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहन चालक सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान नहीं रख रहे हैं.
इन जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर वहां सुरक्षा के नये मानक स्थापित किये जायेंगे. मानकों को बेहतर करने के लिए ब्लैक स्पॉट पर जो भी खामियां हैं, उन्हें दूर की जायेगी. अंधे मोड़ व डिवाइडर के पास सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे साथ ही रेडियम युक्त साइन बोर्ड भी ब्लैक स्पॉट पर लगाया जायेगा. जितने भी तीखे मोड़ हैं उन्हें डिवाइडर लगाकर स्पीड कंट्रोल करने का प्रयास किया जायेगा.
डीएम ने जिला परिवहन विभाग को दिया निर्देश : सड़क हादसों को कम करने के लिए नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू की जायेगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संदर्भ में जिला परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिया है.
शहरी क्षेत्र के अलावा अब नेशनल हाइवे बस स्टेट हाइवे को भी चिह्नित जगहों पर जहां सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. वहां पर पेट्रोलिंग की जायेगी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को स्पीड कंट्रोल के लिए निर्देशित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित करेंगे.
हादसों की रोकथाम के लिए एनएच और एसएच पर शुरू होगी पेट्रोलिंग
सीट बेल्ट के लिए भी चलेगा अभियान
सड़क सुरक्षा के नियमों के शत प्रतिशत पालन के लिए जिला परिवहन विभाग सभी नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर अभियान चलायेगा. अभियान के अंतर्गत सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुछ माह पूर्व ही सड़क सुरक्षा नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया था.अब जिले में इसके अनुपालन के लिए अभियान चलाया जायेगा. साथ ही वाहन चालकों को भी जागरूक किया जायेगा.
इन कारणों से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
साइन मार्क का नहीं होना
चालकों ने ओवरटेक करने से
चमकीले रेडियम के नहीं होने से
तीखे मोड़ पर स्पीड कम नहीं करने से
निर्धारित गति से अधिक में वाहन चलाने से
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं रहने से
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जहां भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, वहां साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया है. लोगों को जागरूक करने व दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement