11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर ओर जलजमाव, मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील

छपरा (सदर) : घर के चारों तरफ व दरवाजे पर जलजमाव तो, सामने के मुख्य सड़क दो से तीन फुट गड्ढे में तब्दील हो गयी है. यह स्थिति छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के उतरी दहियावां टोला, शक्तिनगर, पूर्वी प्रभुनाथ नगर, सांढ़ा हाउसिंगल कॉलोनी का दक्षिण-पूर्वी भाग मुहल्ले के हजारों घरों में […]

छपरा (सदर) : घर के चारों तरफ व दरवाजे पर जलजमाव तो, सामने के मुख्य सड़क दो से तीन फुट गड्ढे में तब्दील हो गयी है. यह स्थिति छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के उतरी दहियावां टोला, शक्तिनगर, पूर्वी प्रभुनाथ नगर, सांढ़ा हाउसिंगल कॉलोनी का दक्षिण-पूर्वी भाग मुहल्ले के हजारों घरों में रहने वाले परिवारों की है.

विगत तीन माह से जलजमाव के कारण एक तो, इन परिवारों को घर से बाहर निकलकर बाजार जाना जहां मुश्किल हो रहा है. वहीं गड्ढे में तब्दील सड़क पर अपने दोपहिया, चारपहिया वाहनों पर भी चलाना मुश्किल हो रहा है.
अब तो स्थिति यह है कि इन मुहल्लों के एक सौ से ज्यादा किरायेदार जो किराये के इन मकानों में रहते थे, वे जलजमाव से त्रस्त होकर शहर के दूसरे मुहल्ले में ही आवासीत होना बेहतर समझा. स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन लगातार इन मुहल्लों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए दावे तो करता रहा है, परंतु, स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
शक्तिनगर मुहल्ले के सामने की सड़क दो से तीन फुट गड्ढे में तब्दील : शक्ति नगर मुहल्ले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लोको शेड से लेकर पानी टंकी तक कम से तीन सौ मीटर में दो से तीन फुट गड्ढे में तब्दील है.
इस मार्ग में लोकेसेड के उत्तर से पानी टंकी तक आने में दोपहिया, तीनपहिया वाहन की कौन कहें ट्रैक्टर व ट्रक को भी पार करना मुश्किल रहता है. वाहन पर आने वाले रोज कम से कम दो तीन सवार गाड़ी संतुलन खोकर गिरने व चोटील होने की समस्या से जुझते है.
वहीं वाहन मालिकों को भी वाहनों की लगातार खराबी से आर्थिक परेशानी से जुझना पड़ता है. यह स्थिति विगत तीन माह से बनी हुई है. आखिर राहगीर करें तो क्या करें. इस मार्ग से आने-जाने वाले आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों को पैदल या साइकिल से आने-जाने में भी भारी परेशानी होती है.
क्या कहते हैं मुहल्लावासी
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से तीन माह से ज्यादा समय से एक से डेढ़ फुट पानी पार कर बाजार जाने की समस्या वहीं स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी होती है.
दिनेश्वर ओझा, शक्तिनगर
जलजमाव से जलजनित रोगों के शिकार जहां आमजन हो रहे है. वहीं लोग गंदे पानी से निकलने वाले बदबू से घर में कैद रहने को विवश हैं. प्रशासन की ओर से छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है.
रितांशु कुमार, सांढ़ा हाउसिंग कॉलोनी
जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार जल निकासी से निजात दिलाने का आश्वासन तो दिया गया. परंतु, न तो, नगर पर्षद प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नालियों की सफाई की जा रही है, जिससे मुहल्ले के गलियों में गंदा पानी जमा हुआ है.
वीरेंद्र कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त कर्मी
जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. घरों के आस-पास सालो भर जलजमाव से एक ओर जहां मकान का लाइफ कम हो रहा है. वहीं कई घरों से किरायेदार पलायन कर रहे हैं.
मनोज कुमार, शिक्षा विभाग कर्मी, छपरा
क्या कहते हैं पदाधिकारी
छपरा शहर के वार्ड नंबर 24 व सटे शक्तिनगर, पूर्वी प्रभुनाथ नगर व पूर्वी सांढ़ा कॉलोनी से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मश्विरा कर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. इससे आमजनों को जलजमाव से निजात मिलें.
संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त
क्या कहते हैं डीएम
भारी बारिश व जलजमाव के कारण सांढ़ा ढाला से जगदम कॉलेज होते जाने वाली सड़क काफी खराब होने की सूचना है. शीघ्र ही उस सड़क की मरम्मत के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जलजमाव की समस्या से निजात के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है.
सुब्रत कुमार सेन,डीएम, सारण
तीन माह बाद भी जलनिकासी नहीं होने से जलजमाव का नजारा
छपरा शहर के वार्ड नंबर 24 के उत्तर दहियावां मुहल्ले में देवी स्थान से एनएच 19 बाइपास पर जाने वाली सड़क, एनएच 19 से उत्तर स्पर्द्धा स्कूल की ओर जाने वाली सड़क, एनएचएआइ के कार्यालय से उत्तर जाने वाली सड़क, के अलावा शक्ति नगर के आधा दर्जन मुहल्लों की गलियों पर जहां गंदा जल भरा हुआ है.
वहीं मुहल्लावासियों के दरवाजे तक जलजमाव है. लगातार जलजमाव के कारण निकलने वाली बदबू से विभिन्न प्रकार के जलजनीत रोगों के भी शिकार मुहल्लावासी हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें