छपरा : जिलेभर के एक हजार से अधिक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं अपनी मांगों को लेकर शहर में मार्च निकाला. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 1500 से अधिक राशन डीलर्स ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शिशु पार्क से लेकर सारण समाहरणालय तक पैदल मार्च किया. इसके बाद फिर समाहरणालय में डीलरों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
Advertisement
आठ सूत्री मांगों को ले सड़क पर उतरे जनवितरण प्रणाली के विक्रेता
छपरा : जिलेभर के एक हजार से अधिक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं अपनी मांगों को लेकर शहर में मार्च निकाला. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 1500 से अधिक राशन डीलर्स ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शिशु पार्क से लेकर सारण समाहरणालय तक पैदल मार्च किया. इसके बाद फिर समाहरणालय में डीलरों […]
इस दौरान फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष युगल किशोर भारती ने बताया कि सालों से हमारी मांगे लंबित हैं. आज बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के निर्देश के बाद बुधवार को पूरे बिहार में प्रदर्शन किया गया. छपरा में भी आज सभी ने अपनी आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया.
इन मांगों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाये या प्रत्येक को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाये. राज्य खाद्य निगम के यहां विक्रेताओं का बकाया भुगतान सरकार जल्द से जल्द करे व इसका समायोजन करे.
अनुकंपा की उम्र सीमा समाप्त किया गया. पूर्व की भांति निलंबन प्रकिया को बहाल किया जाये. अभी विक्रेताओं को साप्ताहिक छुट्टी और राजपत्रित अवकाश दिया जाये. चीनी व अन्य सामग्री का आवंटन किया जाये. राज्यस्तरीय साप्ताहिक जांच को बंद किया जाये, ताकि जांच के नाम पर विक्रेताओं का भयदोहन न हो. मृत्यु उपरांत विक्रेताओं को सरकारी तौर पर 10 लाख रुपये की बीमा निर्धारित की जाये.
इसके अलावा विक्रेताओं ने कुछ स्थानीय मांगे भी रखीं, जिसके तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक में एसोसिएशन प्रतिनिधि को एक भी बैठक में नहीं बुलाया गया, इसके लिए आमंत्रित किया जाये. राज्य खाद्य निगम द्वारा डीलरों को खाद्यान्न सही मात्रा में वजन कर दिया जाये.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के जनवितरण विक्रेताओं का केरोसिन सबसे नजदीक थोक विक्रेताओं के साथ संबद्ध किया जाये, चूंकि तेल की मात्रा कम है और परिवहन व्यय भी ज्यादा है, जिससे डीलरों का आर्थिक नुकसान हो रहा. धरना प्रदर्शन में राम नारायण सिंह, सोहन राय, अरुण सिंह, भरत प्रसाद, राजेंद्र किशोर, सोनु सिंह, नागेंद्र पांडेय, दरवेश राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement