21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र को खोजने गये पिता की डूबने से हुई मौत

बनियापुर : चंवर स्थित पोखर में नहाने आये पुत्र को खोजबीन करने के क्रम मे 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत डूबने से गयी. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर चंवर का है. मृतक थाना लहलादपुर के खेदू छपरा निवासी रामजीत राय का पुत्र श्रीराय बताया जाता है. डूबे व्यक्ति की शव घटना के चार घंटे […]

बनियापुर : चंवर स्थित पोखर में नहाने आये पुत्र को खोजबीन करने के क्रम मे 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत डूबने से गयी. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर चंवर का है. मृतक थाना लहलादपुर के खेदू छपरा निवासी रामजीत राय का पुत्र श्रीराय बताया जाता है. डूबे व्यक्ति की शव घटना के चार घंटे बाद भी बरामद नहीं किया गया है.

समाचार प्रेषण तक कोई गोताखोर भी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाये हैं. सैकड़ो एकड़ में चंवर के फैले होने व बाढ़ के पानी से लबालब होने के कारण स्थानीय तैराक भी चंवर में जाने से डर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर सहाजितपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव की बरामदगी के प्रयास में जूटी है. समाचार प्रेषण तक शव को बरामद नहीं किया गया है.
मृतक का पुत्र 15 वर्षीय संजीत कुमार ने बताया कि वह नहाने के लिए दोपहर में चंवर में आया था. जिसपर नाराजगी जताते हुए पिता भी चंवर तक पहुंच गये. पिता ने उसे पकड़ने के लिए चंवर में घुस थे. इसके बाद से वह बाहर नहीं निकले हैं. घंटों इंतजार के बाद पुत्र ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद से ही शव की तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि चंवर में काफी पानी भरा है और कई जगहों पर जेसीबी से मिट्टी निकाली गयी है, जिससे गड्ढो का आकलन करना मुश्किल है. इधर, स्थानीय प्रशासन द्वारा मछली पकड़ने के लिए चंवर में घुसने की बात की जा रही है. मौके पर सीओ भी पहुंच गये है. घटना की जानकारी पर मृतक के घर मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है.
दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत
गड़खा. खैरा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के एक युवक की गड़खा के कसिना में दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुआरा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी रास्ते में कसीना गांव के समीप अचानक तबीयत खराब हो गयी और देखते ही देखते हार्ट अटैक आ गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक रंजीत कुमार सिंह बताया जाता हैं.
हादसे में मांझी के युवक की गुजरात में मौत
मांझी. मांझी के युवक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक सुधर छपरा गांव निवासी कमल पंडित का पुत्र मंटू पंडित बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुजरात प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. वह अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर लौट रहा था. बारिश के कारण वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.
सड़क दुर्घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया. मृतक के जेब से मिले पहचानपत्र के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें