बनियापुर : प्रखंड के ग्यारह संकुल संसाधन केंद्रों पर गुरुवार से प्रारंभिक विद्यालयों के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ. बीआरपी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि लगभग 31 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.
Advertisement
11 संकुल संसाधन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई शुरू
बनियापुर : प्रखंड के ग्यारह संकुल संसाधन केंद्रों पर गुरुवार से प्रारंभिक विद्यालयों के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ. बीआरपी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि लगभग 31 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके तहत प्रति 80 छात्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन के लिए एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया […]
इसके तहत प्रति 80 छात्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन के लिए एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. मूल्यांकन कार्य के सफल संचालन को लेकर 350 से ज्यादा शिक्षकों को लगाया गया है. सीआरसी केंद्र सरेया में मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि पूर्णतः पारदर्शी तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है.
इसके तहत प्रतिनियुक्त शिक्षकों को उनके विद्यालय से इतर दूसरे विद्यालय के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का जांच कार्य कराया जा रहा है ताकि छात्रों की उपलब्धियों का सही ढंग से आकलन हो सके. 10-20 अक्तूबर तक संकुल स्तर पर उतर-पुस्तिकाओं की जांच तथा मूल्यांकन पंजी एवं प्रगति पत्रक में ग्रेड का संधारण किया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया गया है.
इधर बीइओ रामनाथ बैठा, बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, आश महम्मद आदि ने सहाजितपुर, कोल्लुआ सहित कई अन्य सीआरसी का निरीक्षण कर मूल्यांकन कार्य का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. मालूम हो कि गत 20-28 सितंबर तक सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 1-8 तक के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement