जहानाबाद नगर : परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में पूर्व की विवाद में एक बार फिर मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी परसबिगहा थाने की पुलिस को दिये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप एनएच 83 को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग परसबिगहा थाने की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे.
Advertisement
कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने किया एनएच 83 को जाम
जहानाबाद नगर : परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में पूर्व की विवाद में एक बार फिर मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी परसबिगहा थाने की पुलिस को दिये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने […]
उनका कहना था कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना की जानकारी परसबिगहा थाने की पुलिस को दी गयी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मारपीट करने वाले लोगों का हौसला बढ़ता गया और उनके द्वारा एक बार फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं, मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले ग्रामीणों को भी नहीं बख्शा गया, उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पखवारा पूर्व सिकरिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष के दो-दो लोग घायल हुए थे. उसी घटना को लेकर बुधवार की शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की, जिसमें पिता-पुत्र बैजू साव व उमंग कुमार घायल हो गये थे.
दोनों घायलों को गांव के ही विलेश्वर राम, नागेंद्र राम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था, जिससे आक्रोशित पहले पक्ष के लोगों ने गुरुवार की सुबह अस्पताल पहुंचाने वाले दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. चारों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
घायलों का हालचाल लेने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए व पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप ही एनएच 83 को जाम कर दिया.
सड़क जाम से वाहनों का परिचालन हुआ बािधत
ग्रामीणों ने एनएच 83 को जमा कर दिये जाने से एनएच पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया. सड़क पर उतरे ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे थे. वे परसबिगहा थाने की पुलिस के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते हुए आरोप लगा रहे थे कि पुलिस पैसा लेकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराने में जुट गयी. ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे थे. वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे.
करीब एक घंटे के प्रयास के बाद व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए व सड़क से हटने को तैयार हुए. इधर सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने भी सदर अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और घटना की जानकारी प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement