छपरा : सारण जिले के विभिन्न छह घाटों पर जब्त लाल बालू की नीलामी आगामी 26 सितंबर को होने वाली है. इन घाटों पर कुल 8 लाख 70 हजार घनफुट बालू की मात्रा जब्त की गयी है. समाहरणालय सभाकक्ष में 11 बजे दिन में शुरू होने वाली खुले डाक की प्रक्रिया को लेकर खनन विभाग के द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. खुली डाक प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की जायेगी.
Advertisement
8.70 लाख घनफुट जब्त बालू की नीलामी 26 को
छपरा : सारण जिले के विभिन्न छह घाटों पर जब्त लाल बालू की नीलामी आगामी 26 सितंबर को होने वाली है. इन घाटों पर कुल 8 लाख 70 हजार घनफुट बालू की मात्रा जब्त की गयी है. समाहरणालय सभाकक्ष में 11 बजे दिन में शुरू होने वाली खुले डाक की प्रक्रिया को लेकर खनन विभाग […]
डीएम सुब्रत कुमार के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिन छह घाटों पर बालू की जब्ती की गयी है, उनमें छपरा सदर प्रखंड के महाराजगंज घाट पर दो लाख 25 हजार घनफुट, वहीं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर घाट पर एक लाख 45 हजार घन फुट, कल्लू घाट पर एक लाख पांच हजार घनफुट, एलसीटी घाट पर एक लाख 40 हजार घनफीट, मथुरापुर पर एक लाख 45 हजार घनफुट लाल बालू शामिल है.
इन्हें खनन विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से विभिन्न तिथियों को जब्त किया गया है. हालांकि आस-पास के लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जब्त किये गये अवैध बालू को कई बालू माफियाओं द्वारा कमोबेश स्थानीय पुलिस की कथित तौर पर उदासीनता के कारण गायब हो गया है.
इसे लेकर विभागीय पदाधिकारी भी चर्चा करते हैं. हालांकि जिला खनन पदाधिकारी जेपी सिंह कहते हैं कि लाल बालू की खुली डाक के दौरान वहीं व्यवसायी खुली डाक में शामिल होंगे, जिन्हें बालू पसंद आयेगा.
ऐसा नहीं है कि प्रशासन किसी को जबरन बालू का टेंडर दे देगा. मालूम हो कि जिले में बालू माफियाओं तथा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से एनजीटी की नाव या जहाज परिचालन के रोक के बावजूद बालू का परिवहन घाघरा, गंगा, सोन आदि नदियों में होता रहा.
परंतु न तो स्थानीय पुलिस और न खनन विभाग के पदाधिकारी बालू के अवैध धंधेबाजों की कारगुजारियों पर लगाम लगाने में सफल रहे. अब जब गंगा आदि नदियों में जलस्तर बढ़ा है वैसी स्थिति में भी बालू माफिया लाल बालू के अवैध धंधे को जारी रखा है. खनन विभाग ने खुली डाक की प्रक्रिया को लेकर न्यूनतम सुरक्षित राशि भी निर्धारित कर दी है, जिससे लाल बालू की खुली नीलामी लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
कुछ घाटों पर बालू कम होने की हो रही चर्चा
छपरा : सारण में जब्त लाल बालू के लिए निकाले गये टेंडर को लेकर जुबानी चर्चा तेज हो गयी है. बीते दिनों निकाले गये टेंडर को लेकर आगामी 26 सितंबर को जब्त बालू की नीलामी की जायेगी. चर्चा है कि इस टेंडर में उन घाटों के लिए भी टेंडर निकाला गया है, जहां मौजूदा समय में बालू काफी कम है.
दिघवारा प्रखंड के मथुरापुर व डोरीगंज का महाराजगंज ऐसा ही घाट है जहां जब्त बालू काफी कम है, बावजूद इसके इन घाटों के लिए टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और निर्धारित तिथि को नीलामी भी होनी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस घाट पर अवैध बालू जब्त होने की बात कहकर टेंडर निकाला गया है, जबकि खोजने से भी जब्त बालू इन घाटों पर नहीं मिलेगा.
कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्रशासन द्वारा बालू जब्त किया जाता है मगर उचित सुरक्षा नहीं होने के कारण जब्त बालू को स्थानीय लोग गायब कर देते हैं. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जिन घाटों पर प्रशासन द्वारा जब्त बालू को लेकर टेंडर निकाला गया है, वहां सर्वेक्षण के समय बालू था एवं जब्त लाल बालू की मात्रा का भी जिक्र किया गया था. मौजूदा समय मेंं जल स्तर बढ़ने के बाद की स्थिति का पता लगाया जा रहा है.
क्या कहते हैं डीएम
26 सितंबर को ह घाटों पर पूर्व में जब्त किये गये लाल बालू की नीलामी की तिथि निर्धारित की गयी है. कुछ लोगों के द्वारा तरह-तरह के अफवाह फैलाये जाने की सूचना है. परंतु, निर्धारित स्थल पर जब्त बालू की मात्रा के अनुपात में ही प्रति एक रुपये के हिसाब से सुरक्षित राशि निर्धारित की गयी है. खुले डाक में लोगों को अपने पसंद के अनुसार ही बालू का खुले डाक लेने की छूट है. यदि संबंधित तिथि पर बालू की नीलामी नहीं होती है, तो अगली तिथि तय की जायेगी.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement