छपरा : बिहार के छपरा में मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ उसी गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने रविवार की शाम अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपित मिथिलेश कुमार मिश्र ने छात्रा को बहला कर अपने घर बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम छात्रा ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच मिथिलेश कुमार मिश्र अपने घर बुलाकर घटना को अंजाम दिया और घटना की जानकारी परिवार के किसी को नहीं देने के लिए कहा. सोमवार की सुबह जब छात्रा की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी.
छात्रा के परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया. छात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुई की कक्षा सात की छात्रा है. जिस विद्यालय में छात्रा पढ़ती है उसी विद्यालय में आरोपित की पत्नी रसोइया का काम करती है. छात्रा अपने स्कूल की रसोइया का घर समझ चली गयी. जब छात्रा घर गयी तो आरोपित के अलावा उसके घर में कोई नहीं था. घर में किसी के नहीं रहने के कारण मिथिलेश ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपित अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल में मिले तड़का पर रहता है. वह दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के बाद आरोपित और उसकी पत्नी गांव छोड़कर फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.